उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटे हैं l पूरे भारत में चुनाव जोर-जोर से होने को है l ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के एक कदम ने,कहीं ना कहीं आतंकियों के हौसलौ को भी पस्त कर दिया है lजी हां उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में चल रहे ,मदरसो की जांच के लिए,एक “स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम”(SIT) का गठन किया था और इसी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने,कुछ ऐसे खुलासे किए हैं,जिससे आतंकवाद के लिए आने वाली फंडिंग का गहरा राज प्रदेश सरकार के सामने आ गया है l जी हां उत्तर प्रदेश सरकार का वह कौन सा फैसला था ? जिसने प्रदेश में बढ़ सकने वाले आतंकवाद को रोकने के लिए,एक ठोस कदम आगे बढ़ाया है l कि इलेक्शन से पहले आतंकी फंडिंग को लेकर प्रदेश सरकार के कदम ने,दहशतगर्दो के हौसलौ को न सिर्फ पस्त दिया हैं,बल्कि उनका जीना भी हराम कर दिया है l हम आपको अपनी रिपोर्ट के जरिए आज बताने जा रहे हैं,कि आतंकी फंडिंग भारत कैसे भेजी जा रही थी और कौन-कौन है,इसके पीछे के मास्टरमाइंड ?दरअसल,प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में चल रहे मदरसो की जांच के लिए,एसआईटी टीम का गठन किया था और इसी टीम ने प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है l रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं,निश्चित तौर पर वह प्रदेश की जनता को हैरान और परेशान कर देंगे l असलियत में पूरे प्रदेश में लगभग 13000 मदरसे अवैध रूप से चलाए जा रहे थे और इन्हीं अवैध मदरसो का खुलासा एसआईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट के जरिए कर दिया है और शासन को इसकी रिपोर्ट भी भेज दी है lयह मदरसे नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं,एसआईटी टीम ने इन अवैध मदरसो की जब जांच की तो,लगभग 13000 मदरसे आए हुए रुपयो का विवरण ना दे सके, जिससे एसआईटी टीम को शक हुआ और टीम ने इन मदरसो को अवैध घोषित किया है और इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है l
यह सभी मदरसे नेपाल सीमा से सटे हुए हैं,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,श्रावस्ती महाराजगंज और बहराइच में 500-500 मदरसो की संख्या है,जो अपनी आय और वह का विवरण ना दे पाए l माना जा रहा है,कि इन मद्रास के जरिए ही हवाला का रुपया आतंकी फंडिंग के लिए भारत भेजा गया था और यह रकम लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा है l जिनको भारत में गलत इस्तेमाल के लिए,हवाला के जरिए लाया गया था l स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने, यह भी दावा किया है,की सोची समझी साजिश के तहत,हवाला के जरिए इन फंडिंग को भारत भेजा गया और मदरसो को इसका जरिया बनाया गया था l शासन को भेजी गई SIT की रिपोर्ट ने,इन मदरसो में बच्चों के साथ होने वाले,शारीरिक शोषण का भी खुलासा किया है l इन 13000 मदरसो में कई मदरसे ऐसे भी हैं,जो बगैर मान्यता के चोरी चुपके चलाए जा रहे थे l फिलहाल इलेक्शन से ठीक पहले,एक बड़ी आतंकी फंडिंग को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के इस कदम ने,एसआईटी को जहां ताकत दी तो वहीं अब जाकर पुख्ता सबूत इकट्ठा करने के बाद,एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है l अब ऐसे में 2024 के इलेक्शन से पहले,आतंकियों के उन मंसूबों पर भी ब्रेक लग गया है, जो किसी अनहोनी को अंजाम देने के लिए,साजिश के तहत पूरे होने थे l शासन को जांच रिपोर्ट तो मिल गई है,लेकिन अभी SIT एक के बाद एक, मजबूत सबूत और भी खंगाल रही है l जिससे यह,कंफर्म किया जा सके,कि आखिर इन इन मदरसो के मार्फत,आतंकियों के हाथ भारत के किन-किन शहरो में और कहां-कहां तक , पहुंच चुके हैं l