यूं तो कौशल किशोर बहुत ही जुझारू और मेहनतकश नेताओं में से एक गिने जाते हैं l सौम्य स्वभाव के कौशल किशोर के अंदर मानवता इस कदर भरी हुई है,कि वह जनता से इस तरह मिलते हैं की जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि,उनके भाई,बंधु,मां-बाप और चाचा,का रोल अदा करते दिख जाते हैं l दर पर मौजूद जनता का,अक्सर सहयोग करते हैं l इनसे मिलना इतना सहज है,कि इंसान एक बार अगर उनसे मिल ले,तो उनका ही होकर रह जाता है और अपनी इन्हीं लोकप्रियताओं के बल पर lलगातार दो बार मोहनलालगंज सीट से कौशल किशोर जनता की पहली पसंद रहे हैं l जनता के स्नेह और प्रेम ने आज इन्हें,एक बार फिर “जनता की सेवा” का मौका दिया और बीजेपी ने इन पर विश्वास जताया और एक बार फिर मोहनलालगंज सीट पर लगातार तीसरी बार,कौशल किशोर चुनावी मैदान में बीजेपी की तरफ से हाथ आजमाते हुए दिखाई देंगे l
जनता से जितना सहयोग,उनको आज तक मिला है l उसके बल पर कौशल किशोर आज जन्म प्रिय नेता बन चुके हैं और जनता का ही विश्वास है कि,कौशल किशोर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। जनता के बीच 24 घंटे उपलब्धता, मोदी लहर और पिछले दो चुनाव के आंकड़े गिनाते हुए,कौशल इस बार भी दावा कर रहे हैं,कि इस बार उन्हें पिछले चुनाव से ज्यादा वोट मिलेंगे और जीत का अंतर भी बड़ा होगा | वीवीआईपी गेस्ट हाउस में,सांसद कौशल किशोर ने पत्रकारों से बात की lउन्होंने यहां पर संकल्प पत्र और सुझाव पेटी लांच की । भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा, मोदी की गारंटी से विकसित भारत की योजना पर काम हो रहा है। देश आजाद होने पर ही विकसित भारत का संकल्प लिया जाना चाहिए था। आज देश विज्ञान,आर्थिक, मेडिकल, खेल और स्पेस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जननायक हैं। जनता उन्हें अवतार के रूप में देखती है। उन्होंने कहा,कि विकसित भारत के लिए मांगे गए सुझावों पर लोग अपना नाम, मोबाइल नंबर लिखकर संकल्प पत्र में अपना सुझाव देंगे। साथ ही जारी हुए नंबर और नमो एप पर भी, जिसे विकसित भारत की टीम इंडिया का मजबूत हथियार माना जा सकता है,वह भी इस देश को विकासशील से विकसित देश बनाने में मदद करेगा l भाजपा सांसद ने लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा, पिछले दस वर्ष में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी सेक्टरों में बहुत कार्य हुआ है। मोहनलालगंज से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर भी उन्होंने खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया,कि भाजपा की तरफ से लांच की गई सुझाव पेटी भाजपा के जिला कार्यालय, उम्मीदवार के केंद्रीय कार्यालय और विधानसभा स्तर पर रखी जाएगी। इसके साथ दो एलईडी वैन से भाजपा कार्यकर्ता घर- घर जाकर विकसित भारत के संकल्प पत्र पर सुझाव लेंगे। इसे नमो एप पर अपलोड किया जाएगा। अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कौशल ने कहते हैं कि,पिछले 10 वर्षों में सभी वर्ग,सभी समाज को बिना किसी भेदभाव के सशक्त करते हुए,25 करोड़ भारतीयों का गरीबी से उत्थान,इस सरकार ने कर दिखाया है l देश को विकसित भारत बनाने के लिए, आप भी अपना सुझाव खुद ही भेज सकते हैं l इसके लिए नमो ऐप में ऑप्शन है l आप अपना सुझाव भेजने के लिए निशुल्क नंबर,9090902024 पर मिस कॉल भी कर सकते हैं l