India Junction News

अखिलेश ने उठाई शिक्षकों की आवाज/रच दिया नया इतिहास l खेल दिया बड़ा खेल !

India Junction News Bureau

Author

Published: September 10, 2024 1:03 pm

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी जितनी सक्रियता के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति की बागडोर संभालने में पीछे रहे हैं l उतनी तेजी के साथ अखिलेश यादव दिन पर दिन युवाओं और तमाम बड़े मुद्दों को उठाकर,लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं l चाहे मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले में यादव समाज को लेकर आवाज उठाने की बात हो,या फिर कई और अन्य मुद्दे l एक बार फिर अखिलेश यादव ने शिक्षकों को लेकर ऐसा कौन सा बड़ा मुद्दा उठा दिया,जिससे भाजपा की आलोचना होना तय माना जा रहा है l आखिर अखिलेश ने ऐसा कौन सा ट्रंप कार्ड खेला जिससे योगी सरकार हैरान और परेशान हो गई है l

दरअसल,उत्तर प्रदेश में चल रहे 69000 शिक्षक भर्ती मामले में फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है l यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और अब इस पर कोर्ट का अहम फैसला भी आ चुका है l सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें भर्ती की मेरिट लिस्ट को रद्द करने का आदेश दिया गया था l वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा है l
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से पोस्ट कर लिखा कि, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उप्र की सरकार दोहरा खेल न खेले l इस दोहरी सियासत से दोनों पक्ष के अभ्यर्थियों को ठगने और सामाजिक,आर्थिक व मानसिक रूप से ठेस पहुंचाने का काम भाजपा सरकार न करे. यूपी भाजपा सरकार की भ्रष्ट-प्रक्रिया का परिणाम अभ्यर्थी क्यों भुगतें. जो काम 3 दिन में हो सकता था, उसके लिए 3 महीने का इंतज़ार करना और ढिलाई बरतना बताता है,कि भाजपा सरकार किस तरह से नयी सूची को जानबूझकर न्यायिक प्रक्रिया में उलझाना और सुप्रीम कोर्ट ले जाकर,शिक्षक भर्ती को फिर से लंबे समय के लिए टालना चाह रही है l

यह भी पढ़ें :   क्या भारत से बाहर भेज दिए जाएंगे,राहुल गांधी ?

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट ले जाकर भर्ती लटकाने की भाजपाई चालबाज़ी को अभ्यर्थी समझ रहे हैं l उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का ऐसा आचरण घोर निंदनीय है l भाजपा न इनकी सगी है,न उनकी l यूपी 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर,सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला दिया है l सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी l जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक नई लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया था l चीफ जस्टिस ने पिछले महीने हाई कोर्ट की तरफ से जारी आदेश को निलंबित करते हुए,23 सितंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है l सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद,अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार पर अब हमलावर दिखाई दे रहे हैं l उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शिक्षक भर्ती को लेकर उठी आवाज़,कहीं ना कहीं अखिलेश को शिक्षकों के साथ खड़ा करती दिखाई दे रही है और कहीं शिक्षकों ने अगर अखिलेश को सपोर्ट करने का मन बना लिया,तो कहीं ना कहीं अखिलेश का यह बयान विधानसभा उपचुनाव में पॉजिटिव रिजल्ट भी दे सकता है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top