उत्तर प्रदेश की राजनीति में जब-जब,बड़े-बड़े बयानों की बात आती है,तो दो ही नेताओं का सामने नाम आता है l पहला नाम है,ओमप्रकाश राजभर का और दूसरा नाम है,हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का l यह दोनों ही नेता,अपने बड़बोलेपन के लिए राजनीतिक गलियारों में बेहद मशहूर है l कभी ओमप्रकाश राजभर अपने बड़बोलेपन का खुद शिकार हो जाते हैं,तो कभी असदुद्दीन ओवैसी बढ़-चढ़कर बोलने की वजह से,हिंदुओं के बीच सोशल मीडिया पर ट्रॉल होते देखे जाते हैं,लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनावी सरगर्मियों के बीच,ओवैसी को लेकर,पत्रकारों को इतना तगड़ा जवाब दिया,की एआईएमआईएम को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा l आखिर अखिलेश यादव का कौन सा बयान,ओवैसी को परेशान और हैरान कर सकता है l दरअसल,आगामी लोकसभा चुनाव में अब कम ही वक्त बचा है l सभी सियासी दल अपनी-अपनी तैयारी में एड़ी से चोटी तक का जोर लगा चुके हैं l
और जब बात सत्ता के दमखम की हो,तो उत्तर प्रदेश पूरे भारत में सबसे नंबर वन स्थिति पर आता है l जहां से केंद्रीय सत्ता की चाभी हासिल की जाती है और इस बार भी सभी दलों की नजरें,80 लोकसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश पर ही है l चुनाव के मद्देनजर सियासी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से अपने-अपने चुने हुए दलों से गठबंधन करने में मसरूफ है l हाल में यूपी में सपा ने कांग्रेस,तो भाजपा ने रालोद से हाथ मिलाया है l वहीं अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ,एकता का संदेश दिख र देते हुए दिख रहे हैं,लेकिन इस बीच उस समय अखिलेश का गुस्सा फूट गया,जब प्रयागराज में अखिलेश यादव से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन को लेकर सवाल हुआ ?अखिलेश से सवाल पूछने पर,वह पत्रकारों पर भड़क गए l दरअसल अखिलेश यहां पर किसी चुनावी जनसभा को संबोधित कर नहीं रहे थे और ना ही तो किसी पत्रकार वार्ता का आयोजन कर रहे थे,बल्कि अखिलेश यादव प्रयागराज मे शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे l
इस दौरान पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के सामने सवालों की झाड़ियां लगा दीं l सभी सवालों का जवाब अखिलेश यादव फटाफट देते रहे l मगर ढेर सारे पत्रकारों के बीच से एक सवाल ने अखिलेश को गुस्से से लाल पीला कर दिया l दरअसल, अखिलेश से पूछा गया,कि ‘ओवैसी की पार्टी आपसे 5 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रही है l इस सवाल को सुनते ही,अखिलेश सवाल पूछने वाले पत्रकार पर भड़क गए l अखिलेश ने गुस्से वाले अंदाज में बोला कि ‘तुम्हारे पास और कोई सवाल नहीं है, जो बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे हो l बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं l चुनाव में पार्टी ने 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे l असदुद्दीन ओवैसी ने दर्जनों रैलियां की थी l फिर भी पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं हो पाई l 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने बहुत मेहनत की थी l फिर भी पार्टी का खाता नहीं खुल पाया था l इस बार फिर लोकसभा चुनाव में ओवैसी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं l माना जा रहा है कि AIMIM यूपी के मुस्लिम बाहुल सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है l फिलहाल अखिलेश यादव ने,कांग्रेस के साथ ही चुनाव लड़ने का मजबूत मन बना रखा है l इस बीच ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम का जिक्र होते ही,अखिलेश का भड़क जाना कहीं ना कहीं यह भी साबित कर रहा है,की टूटे हुए इंडिया गठबंधन को बचाने के लिए,अखिलेश ने भले ही कांग्रेस से हाथ मिला लिया हो,लेकिन दूसरे दलों को लेकर समाजवादी पार्टी अभी भी मंथन की ही स्थिति में है l