India Junction News

नहीं बना है Voter ID Card, बस एक क्लिक में बन जाएगा, ये रहा सबसे आसान तरीका

India Junction News Bureau

Author

Published: March 5, 2024 10:01 pm

एक झटके में बन जाएगी वोटर आईडी कार्ड

स्टेप बाई स्टेप समझें
  • अगर आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप है तो जल्दी से उसे खोलें और सर्च इंजन में https://voters.eci.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद आपको इस पर आईडी बनानी होगी. इसके लिए फोन नंबर की जरुरत होगी, जिस पर ओटीपी आएगा. आप ऑन टाइम पासवर्ड की मदद से आप आसानी से आईडी लॉगिन कर लेंगे
  • इसके बाद आको बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करें- फॉर्म 9 विकल्प पर टैप या क्लिक करें.
  • सामने दिखाई दे रहे फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरने के बाद फोटो अपलोड करना होगा. फिर घर के किसी सदस्या का वोटर आईडी कार्ड नंबर डाले.
  • एड्रेस फ्रूप के तौर पर आपको अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको सारी जानकारी क्रॉस चेक करने के बाद एप्लीकेश को सबमिट करना होगा. 
  • आपको एक ऐप्लिकेशन आईडी मिल जाएगी, जिसे लिख लें और इसकी मदद से आप ऐप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top