India Junction News

सबको गरीब कर दे क्या, मोदी के बयान पर राहुल का पलटवार!

India Junction News Bureau

Author

Published: May 23, 2024 5:53 pm

लोकसभा चुनाव 2024 में को लेकर राजनितिक हलचल तेज हो गई है राजनीति में उतार चढाव जारी है। सभी राजनेताओं ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। दिल्ली में 25 मई को छठे चरण के मतदान के लिए इंडिया अलायंस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्लिम सीट से कांग्रेस के लिए दिलशाद गार्डन में गुरुवार (23 मई) को मुलाकात की है। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने मोदी की किरकिरी करते हुए उनकी नकल उतरी और गरीब अमीर वाली बात पर क्या बोले राहुल इस क्लिप में देखिए

इसके बाद राहुल ने कहा इस चुनाव में संविधान का अस्तित्व खत्म हो गया है। हिंदुस्तान के करोड़ों लोग कांग्रेस पार्टी पर अड़े हुए हैं अगर आप भी संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं तो आप देखिए क्या होता है?
उन्होंने कहा जब देश में कोरोना से लोग दम तोड़ रहे थे तो मोदी थाली और टॉर्चर जलाने को कह रहे थे। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी का नाम लेते हुए कहा कि इनके लिए नीतियां बना रहे हैं। यह लोग अमीर होते जा रहे हैं, वहीं छोटे उद्योग बंद होते जा रहे हैं। राहुल ने कहा मोदी सिर्फ उद्योगपतियों का ऋण माफ करते हैं। राहुल ने अग्निवीर स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि यह सेना के खिलाफ है। हम जीते तो इसे तोड़ने वाले डस्टबीन में वाले हैं। पहला काम, हम इसे खत्म करने वाले हैं। ये नरेंद्र मोदी जी लाए, ये सेना नहीं लाई। इसलिए हम इसे खत्म करेंगे। राहुल गांधी ने कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि 4 जून के बाद जब इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी तो जो भी गरीब परिवार है, गरीबी रेखा से नीचे वाले सभी परिवारों की सूची जाएगी। करोड़ों लोगों के नाम आये। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर परिवार से एक महिला को चुनेंगे। इसके बाद 4 जुलाई को इन परिवार की महिलाओं की संख्या 8500 हो जाएगी। अब देखना ये है की इन वादों के साथ किसका हुकुम का इक्का जम पाता है

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top