India Junction News

बॉलीवुड,बीजेपी की मजबूरी क्यों? आ गई सामने असली वजह !

India Junction News Bureau

Author

Published: March 4, 2024 7:19 pm

जब-जब देश में लोकसभा चुनाव होते हैं,तब-तब बॉलीवुड और टेलीविजन इंटरटेनमेंट भी इससे अछूता नहीं रहता l इस बार भी बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में बॉलीवुड और टेलीविजन के सितारों को प्राथमिकता दी है,लेकिन इस बार के चुनाव में बॉलीवुड और इंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़े हुए तीन नाम काफी सुर्खियों में है l जिनमें अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है,तो वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी चुनावी मैदान में होंगे l बात अगर उत्तर प्रदेश की दोबारा की जाए,तो यहां पर चैलेंजिंग सीट दो मानी जा सकती हैं l पहले तो है,आजमगढ़ जो समाजवादी पार्टी का कभी गढ़ मानी जाती थी,लेकिन वहां पर जीत का परचम फहराया था,

दिनेश लाल यादव,उर्फ भोजपुरी स्टार निरहुआ ने और अगली सीट का हम जिक्र करें,उससे पहले यह जान लीजिए,कि बीजेपी की चुनाव को लेकर क्या पॉलिसी है ?दरअसल बीजेपी में एक नियम है कि 75 वर्ष या उससे ऊपर की उम्र वाले लोगों को चुनावी मैदान में न उतर जाए l पर बीजेपी नहीं अपने फैसले को पलटते हुए,इस बार ऐसी कौन सी सीट पर,ऐसे किस कैंडिडेट को जगह दी है ? जो चर्चा का विषय बन गया है l दरअसल,वह सीट कोई और नहीं बल्कि है,मथुरा सीट l जहां पर पिछले कई महीनो से कंगना राणावत को उतारने की चर्चा जोरों पर थी,लेकिन अभी एक महीने पहले भगवान कृष्ण की भक्त मीरा को लेकर हेमा मालिनी ने एक बड़ी प्रस्तुति मथुरा में आयोजित की थी और इसमें चीफ गेस्ट के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को पर्सनली बुलाया था,माना जा रहा था,कि अगर इस कार्यक्रम में मोदी और योगी आते हैं,तो यह निश्चित हो जाएगा की, हेमा मालिनी दोबारा यहां से चुनावी मैदान में होगी और आखिरकार हुआ भी यही l

यह भी पढ़ें :   उद्धव ने दे दिया नितिन गटकरी को बड़ा ऑफर !

मोदी ने जो पहली लिस्ट जारी की,उसमें हेमा मालिनी का नाम ही प्राथमिकता पर शामिल किया गया और कंगना को दरकिनार कर दिया गया l इसी तरह स्मृति ईरानी पर बीजेपी ने दोबारा अपना विश्वास अमेठी से जाते हैं जताया हैं l बात अगर दिनेश लाल निरहुआ की,की जाए तो आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के अभेद किले को तोड़कर,निरहुआ ने अपना लोहा मनवा दिया था lबीजेपी ने एक बार फिर उन्हीं जीताउ कैंडिडेट निरहुआ पर अपना ट्रंप कार्ड खेला है l दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाकर बीजेपी ने,कहीं कहीं ना कहीं बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया के साथ-साथ भोजपुरी सितारो का तड़का लगाकर,इस लोकसभा चुनाव को रोमांचक बना दिया है l फिलहाल मथुरा से हेमा मालिनी,अमेठी से स्मृति ईरानी,आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी,चुनावी मैदान में होंगे l अब देखना यह होगा,कि इन चारों ही लोकसभा क्षेत्र में बॉलीवुड,टेलीविजन और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े यह चेहरे,इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में,कितना खास प्रदर्शन कर पाते हैं l

Scroll to Top