India Junction News

तो लॉरेंस ने इसलिए करवाई थी सलमान खान के घर गोलीबारी, !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 25, 2024 3:23 pm

इस समय भारत में जरायम की दुनिया में लगातार,लॉरेंस बिश्नोई का नाम तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है l लॉरेंस बिश्नोई टिल्लू ताजपुरिया और तमाम गैंग के साथ,इस समय उत्तर प्रदेश के बाहुबली धनंजय सिंह का नाम भी लॉरेंस बिश्नोई ने “राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के सामने खोला है l ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई के सिंडिकेट के बढ़ते कदम का अंदाजा,इसी बात से लगाया जा सकता है,कि एक खौफ बनाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गुरगो को भेज कर,पहले तो बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के घर गोलियां चलवाई l उसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने,इस पूरे घटना की जिम्मेदारी खुद ली l यानी लॉरेंस का गैंग अब दाऊद की जगह लेता जा रहा है l लेकिन इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऐसा क्या किया ?जिससे अब लोरेंस बिश्नोई पर शिकंजा कसता जा रहा है

lदरअसल,बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर की गई गोलीबारी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच,गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी में है l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,मुंबई क्राइम ब्रांच सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में लॉरेंस विश्नोई पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगा सकती है l क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ कई सबूत मिले हैं l इसमें सामने आया है,कि अनमोल विश्नोई ने पूरी साजिश अपने भाई और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के कहने पर रची थी l लॉरेंस विश्नोई इससे पहले भी कई बार,सलमान खान को धमकी दे चुका है l उसने हाल ही में मीडिया चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में भी सलमान खान को धमकी दी थी l

यह भी पढ़ें :   कांग्रेस के अगले मिशन से यूपी से दिल्ली तक हिली भाजपा !

दरअसल, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी,अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी l
मामले में दो लोगों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया जा चुका है lदोनों ने 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 58 वर्षीय सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की और फिर मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से भाग गए l दोनों को 16 अप्रैल को मुंबई और कच्छ पुलिस की संयुक्त टीम ने गुजरात के भुज शहर के पास स्थित एक मंदिर परिसर से पकड़ा गया था l


सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में ज्वाइंट कमिश्नर लख्मी गौतम ने हाल ही में था,कि उनके घर की रेकी एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार की गई थी, जिसके आधार पर अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग करने का प्लान बनाया गया l फिलहाल जहां एक तरफ लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के पैर धीरे-धीरे पूरे इंडिया में मजबूती की तरफ आगे बढ़ रहे थे l तो वैसे में महाराष्ट्र पुलिस का यह कदम लॉरेंस बिश्नोई को हिला कर रख देगा l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top