बाहुबली है…. बाहुबली है…. रुतबा तो था,है और रहेगा l यह कुछ ऐसे डायलॉग हैं,जो बीते एक अरसे से लगातार मीडिया की सुर्खियां बन रहे थे l या फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए थे और यह डायलॉग किसी और के नहीं बल्कि होल्ड सीट पर अपनी पकड़ बनाए रखने वाले बृजभूषण शरण सिंह के डायलॉग हैं l जो कैसरगंज लोकसभा सीट से अपनी चुनावी दावेदारी ठोक रहे हैं l लेकिन बीजेपी ने अभी तक कैसरगंज सीट को वेट एंड वॉच की स्थिति में रख रखा है lमतलब साफ है,कि बृजभूषण शरण सिंह भले ही,भाजपा के आंखों के तारे हो l लेकिन इस लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती l ऐसे में अचानक बृजभूषण शरण सिंह इस गर्मी में काफी नरमी के साथ पेश आ रहे हैं l आखिर बृजभूषण सिंह के बोल क्यों बदल रहे हैं? दरअसल,काफी समय से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयानों में नरमी देखी गई है l
वो खुलकर कोई भी बयान नहीं दे रहे हैं l हाल ही में टिकट कटने के सवाल पर कहा था,कि जो भगवान राम चाहेंगे, वही होगा l उन्होंने अपने एक बयान यहां तक कहा था,कि पार्टी ने अब तक दूल्हा तय नहीं किया है, लेकिन जिसे भी उतारा जाएगा, वह बड़ी जीत हासिल करेगा l वहीं सूत्रों की माने तो,अबतक खुद के चुनाव लड़ने पर अड़े बृजभूषण शरण सिंह अपने परिवार के किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने पर राजी हो गए हैं l अब माना जा रहा है,कि बीजेपी समेत अन्य दल 3 मई से पहले कैसरगंज और रायबरेली सीट पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है l 3 मई पांचवें चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है l बृजभूषण सिंह की नरमी के पीछे की वजह भी अब सामने आने लग गई है क्योंकि ,महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे,बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की कोर्ट से झटका लगा है l दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण सिंह ने अपनी याचिका दायर करते हुए नए सिरे से जांच करने की मांग की थी l
कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया है l ऐसे में अब उन पर यौन उत्पीड़न केस में आरोप तय करने का रास्ता साफ हो गया है lकोर्ट अब 7 मई को अपना फैसला सुनाएगा l वहीं कोर्ट के इस फैसले को बृजभूषण शरण सिंह के लिए दोहरा बहुत तगड़ा झटका माना जा रहा है l इस फैसले के बाद उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है l क्योंकि बीजेपी ऐसे किसी भी कैंडिडेट पर दांव नहीं लगाना चाहेगी,जिससे उसको अन्य सीटों पर नुकसान उठाना पड़े l वहीं बीजेपी से अभी तक उम्मीदवार घोषित ना होने के पीछे,बृजभूषण शरण सिंह को माना जा रहा है l बृजभूषण चुनाव लड़ने के लिए अड़े हैं l लेकिन बीजेपी उनको टिकट देकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है l क्योंकि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर देश की जानी-मानी महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं l
जिसके चलते बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी देना पड़ गया था l साथ ही गंभीर आरोपों को चलते बृजभूषण के खिलाफ केस भी चल रहा है l ऐसे में बीजेपी को डर है,कि अगर बृजभूषण को टिकट दिया गया तो,हरियाणा समेत कई लोकसभा सीटों पर इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है l तो इंडिया जंक्शन की इस रिपोर्ट में अब तक आप यह समझ ही गए होंगे,कि बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट से ठोकर मिलने के बाद,बृजभूषण सिंह की अब इस गर्मी में,तेवर नमी की तरफ क्यों आगे बढ़ रहे हैं क्यों आगे बढ़ रहे हैं l 7 मई को बृजभूषण शरण सिंह का राजनीतिक फ्यूचर तय होगा,कि आखिर बीजेपी बृजभूषण पर दाव खेलेगी,या फिर बृजभूषण के चाहने वालों को अपना सिंबल देगी l