India Junction News

12वीं के नतीजे हुए घोषित इस बार 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 13, 2024 12:25 pm

जहा एक तरफ लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग लगातार जारी है तो वही आज 12 वी के रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा के नतीजे 20 अप्रैल को जारी कर दिए गए.जिसमे इस बार का रिजल्ट 89.78 फीसदी रहा अधिकतर विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 उमंग व डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी चेक किए जा सकते हैं. इस साल 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 results.digilocker.gov.in और umang.gov.in पर भी उपलब्ध करवाए गए हैं. किसी भी एक वेबसाइट के क्रैश होने की स्थिति में स्टूडेंट्स अन्य वेबसाइट पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेस रिलीज के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पास परसेंटेज रहा है.

वहां का पास प्रतिशत 99.91% दर्ज किया गया है.सीबीएसई बोर्ड 12वीं c में लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 6.40 प्रतिशत ज्यादा है. इस साल कुल 17,00,041 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 7126 केंद्र बनाए गए थे. आपको बता दें कि सीबीएसई देश का इकलौता ऐसा बोर्ड है, जो 200 विषयों की परीक्षा आयोजित करवाता है.

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top