India Junction News

तो इसलिए आखरी में बदला था माया ने प्रत्याशी,बिगाड़ दिया खेल !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 22, 2024 4:48 pm

लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के बाद छठे चरण के मतदान के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन सीधे तौर पर आमने-सामने होगी l लेकिन इस बार छठे चरण में जिन सीटों पर कई वर्तमान सांसद और तमाम दिग्गज नेता,चुनावी मैदान में है,तो वैसे में एन मौके पर,बसपा के तमाम प्रत्याशियों के बदले जाने से एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन के सामने मायावती ने बहुत बड़ी चुनौती अंदर खाने तैयार कर रखी है l इस चुनौती से न सिर्फ एनडीए गठबंधन का नुकसान होगा l

बल्कि यह इंडिया गठबंधन भी सोच में पड़ी हुई है l आखिर मायावती ने अपने प्रत्याशियों को आखिर में क्यों बदला था और बदले हुए प्रत्याशियों से छठे चरण के,इस मतदान पर क्या-क्या असर पड़ेंगे lदरअसल उत्तर प्रदेश में पाँच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी हैं और अब छठे चरण की 14 सीटों के लिए घमासान तेज हो गया है l इस चरण में कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं l इनमें आठ बार की सांसद मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, जगदंबिका पाल और लालजी वर्मा जैसे नाम शामिल हैं l उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही पर वोटिंग होनी है l

जहां कुल 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं l कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है l सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद मेनका गांधी को टिकट दिया है l मेनका गांधी आठ बार सांसद रह चुकी हैं l इस बार अगर वो चुनाव जीतती है तो उनका नाम उन चंद सांसदों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जो नौ बार संसद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं l सपा से यहां रामभुआल निषाद और बसपा से उदराज वर्मा चुनाव मैदान में हैं l मेनका गांधी की समाज के हर तबके में पकड़ मानी जाती है l कुंडा के विधायक राजा भैया के प्रभाव की सीट मानी जाती है l राजा भैया ने इस बार अपने समर्थकों से स्वतंत्र होकर वोट देने को कहा है ,लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनके समर्थक सपा के साथ हैं l बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को टिकट दिया है,जबकि सपा की ओर से एसपी सिंह पटेल मैदान में हैं l फूलपुर लोकसभा सीट बीजेपी ने मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल का टिकट काटकर प्रवीण पटेल को उतारा है l

प्रवीण पटेल फूलपुर विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं l सपा की ओर से अमरनाथ मौर्य से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है l बसपा ने जगन्नाथ पाल को टिकट दिया lइलाहाबाद लोकसभा सीट पर भी इस बार सपा-बीजेपी के बीच दिलचस्प मुक़ाबला है l यहां से बीजेपी ने नीरज त्रिपाठी और बसपा ने उज्जवल रमण सिंह को टिकट दिया हैं l दोनों पारिवारिक विरासत के नाम पर जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं l अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बसपा छोड़कर आए रितेश पांडे को उम्मीदवार बनाया है l इंडिया गठबंधन की ओर से सपा के लालजी वर्मा उन्हें टक्कर दे रहे हैं l बसपा ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव लगाया है l बसपा से मोहम्मद कलाम शाह को बदलकर कमर हयात को टिकट दे दिया है l श्रावस्ती लोकसभा सीट पर बीजेपी ने साकेत मिश्रा को टिकट दिया है l साकेत पीएम मोदी के प्रधान सचिव और राम जन्मभूमि मंदिर समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं l उनका मुक़ाबला सपा के रामशिरोमणि वर्मा से हैं l रामशिरोमणि 2019 में सपा-बसपा गठबंधन से सांसद हैं l डुमरियागंज लोकसभा सीट पर भाजपा के जगदंबिका पाल का मुकाबला इंडिया गठबंधन के भीष्म शंकर से हैं lजगदंबिका पाल दो बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी के टिकट से सांसद रह चुके हैं और पांचवीं बार मैदान में हैं l बसपा ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी नदीम मिर्जा को टिकट दिया है l

यह भी पढ़ें :   आ गई डीएनए रिपोर्ट l अब सपा का बीजेपी करेगी,यह हाल

बस्ती लोकसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर चौधरी वोटर्स अच्छी खासी तादाद में हैं l सपा ने यहां से पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी को टिकट दिया है l बीजेपी ने दो बार सांसद रहे हरीश द्विवेदी और बसपा की ओर से लवकुश पटेल मैदान में हैं lसंतकबीरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है l बीजेपी ने यहां मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को टिकट दिया है l प्रवीण निषाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे हैं l उनका मुक़ाबला सपा के पप्पू निषाद से हैं बसपा से नदीम अशरफ मैदान में हैं l मछली शहर लोकसभा सीट से बीजेपी ने दो बार सांसद रह चुके बीपी सरोज पर फिर भरोसा जताया है, जबकि ने तीन बार सांसद रहे तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को उम्मीदवार बनाया है, बसपा की ओर से कृपाशंकर सरोज चुनाव में हैं l

यहां सपा-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है lआजमगढ़ लोकसभा सीट पर 2019 में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद बने थे, बाद में उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया और उपचुनाव में यहां बीजेपी के टिकट पर भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हरा दिया l उपचुनाव में बसपा सपा की हार की सबसे बड़ी वजह बनी थी l इस बार सपा-बीडेपी के बीच सीधा मुकाबला है l लालगंज लोकसभा सीट पर भी 2019 में विपक्ष का कब्जा था. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है l यहाँ बीजेपी ने नीलम सोनकर, सपा से दारोगा प्रसाद सरोज और बसपा से असिस्टेंट प्रोफेसर इंदु चौधरी मैदान में हैं l इस सीट पर मौजूदा सांसदभदोही लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं l

जबकि बीजेपी से विनोद कुमार बिंद चुनाव मैदान में हैं l
जौनपुर लोकसभा सीट भी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं l इस सीट से बीजेपी के कृपाशंकर सिंह मैदान में हैं जबकि सपा की ओर बाबू सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं l बसपा से श्याम सिंह यादव उम्मीदवार है l यहां पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है, जिसके बाद लड़ाई दोतरफा हो गई है l भले ही इन तमाम सीटों पर एक से एक दिग्गज अपनी किस्मत चुनावी मैदान में आजमा रहे हैं l लेकिन सीधे तौर पर एनडीए और एनडीए के इंडिया के गठबंधन की लड़ाई में,बसपा के तमाम उम्मीदवारों के चयन से l दोनों के वोट बैंक अच्छे खासे काटने की संभावना भी नजर आ रही है l जिसे मायावती की मजबूत चल के रूप में भी देखा जा रहा है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top