India Junction News

छठे चरण में अंदरूनी चाल ने मेनका की मुश्किलें बढ़ा दी है,आखिर क्यों ?

India Junction News Bureau

Author

Published: May 27, 2024 3:36 pm

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट पर बाहुबली नेता,चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह से समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद,यहां की सियासत गरमाई हुई है l उनके आने से यहां सपा मज़बूत हो गई है l पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी की मेनका गांधी को कड़ी टक्कर दी थी,उन्हें करीब 14 हजार वोटों से हार मिली थी l सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह दोनों का इस सीट पर काफी दबदबा रहा है l कभी बीजेपी में रहते हुए मेनका गांधी और वरुण गांधी के लिए चुनाव की कमान संभालने वाले,सोनू-मोनू की मेनका गांधी से अदावत है l दोनों भाई उनके कट्टर दुश्मन हैं l

अब वो सपा के पाले में आ गए हैं l छठे चरण के मतदान के दौरान सोनू और मोनू सिंह ने वोटो को स्विंग कराने के लिए कुछ ऐसा दाव भी खेला था,जो मेनका गांधी के खिलाफ सोनू और मोनू का बहुत बड़ा हथियार मान जा रहा है l आखिर उनका यह दाव कौन सा था ? दरअसल,इस दौरान सोनू और मोनू ने सीधा आरोप लगाया था,की मेनका गांधी ने एक ही रात मे आठ मुक़दमे दर्ज कराए थे l उन्होंने कहा था हमने तो इनकी सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मदद की थी l सोनू सिंह ने इस दौरान वरुण गांधी को लेकर भी बड़ा बयान दिया था l उन्होंने कहा कि, “हम पांच साल वरुण गांधी साथ रहे हैं l

हमने उनकी मदद की l हम जानते हैं कि वो कैसे आदमी हैं ? सुल्तानपुर और पीलीभीत में अगर जीते तो पार्टी के नाम पर जीते l अगर इतना ही तो इस बार चुनाव लड़कर देख लेते, हैसियत पता लग जाती उन्होंने पचास हजार वोट नहीं मिल पाते lसोनू-मोनू ने छठे चरण के छठे चरण के मतदान के दौरान कहा था,कि राइफल लेकर चलना हमारी मजबूरी है l जातक शस्त्र साथ है, तभी तक जिंदा हैं l मेनका गांधी ने हमारे ऊपर मुकदमे दर्ज कराए हैं l उन्होंने कहा कि हमें आज भी जान का खतरा है l सरकार सुरक्षा नहीं देती तो प्राइवेट राइफल धारी साथ लेकर चलना हमारी मजबूरी है l

यह भी पढ़ें :   स्मृति के खौफ के आगे,अमेठी में कंफ्यूजन में कांग्रेस !

उन्होंने दावा किया,कि हम अखिलेश यादव के साथ हैं l वो जो भी कहेंगे हम करेंगे l अब सोनू और मोनू भाजपा में न होकर,समाजवादी पार्टी का खुले तौर पर समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं और छठे चरण के मतदान के दौरान उन्होंने वोटो को स्विंग कराने के लिए, बीजेपी के मतदाताओं को मेनका और वरुण की सच्चाई बताने से भी नहीं चूक रहे थे l मेनका के वोटो को स्विंग कराने के लिए,दोनों ही भाई भाइयों ने छठे चरण के मतदान से पहले खुलकर बीजेपी के विरोध में खुलकर प्रचार भी कर किया था l अब ऐसे में देखना यह है कि वरुण गांधी,मां मेनका गांधी से अदावत लेने वाले सोनू और मोनू सिंह की अंदरूनी राजनीति छठे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद,अब रिजल्ट के दौरान क्या रंग लाकर दिखा पाती है ?

Scroll to Top