India Junction News

पूर्वांचल की यह 6 सीटे,बीजेपी के लिए गले की हड्डी !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 27, 2024 3:42 pm

लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ गया है l छठे चरण का मतदान हो चुका है और सातवें चरण की तैयारी पूरी हो चुकी है l 1 जून को सातवें चरण का मतदान भी होगा l ऐसे में पूर्वांचल की 27 सीटों को लेकर तमाम तरह के कयास अब लगने लगे हैं l लेकिन एक खबर बीजेपी को हैरान और परेशान कर रही है l आखिर वह खबर क्या है ? दरअसल,आख़िरी चरण इसलिए भी काफी अहम हो जाता है lक्योंकि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी और सीएम योगी की गोरखपुर सीट भी शामिल हैं l ये दोनों चरण बीजेपी के लिए बेहद अहम हैं,क्योंकि पिछली बार 2019 पार्टी का यहां सबसे खराब प्रदर्शन रहा था l बीजेपी मिशन 80 का दावा कर रही है l

लेकिन आखिरी के छठे चरण और सातवें चरण को मिलाकर ऐसी छह सीटें हैं,जिन पर पार्टी की सांसें अटकी हुई है l इन सीटों पर बहुत कम अंतर से पार्टी को जीत मिल पाई थी l ये सीटें हैं मछली शहर, चंदौली, सुल्तानपुर, बलिया, बस्ती और कौशांबी, जहां बीजेपी हारते-हारते बच गई थी l ऐसे में अगर थोड़ा भी वोट स्विंग होता है,तो विरोधी पक्ष को इसका फायदा मिल सकता है l
2019 में सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़े थे, जो सबसे मजबूत गठबंधन माना जाता है l इनमें मछलीशहर ऐसी सीट थी,जिस पर बीजेपी को कड़ी टक्कर मिली थी,इस सीट पर बीजेपी के बीपी सरोज सिर्फ 181 वोटों से जीते थे l इस बार भी यहां जबरदस्त मुकाबला है l चंदौली सीट भी उन सीटों में शामिल हैं,जहां बीजेपी कम अंतर से जीती थी l इस सीट पर बीजेपी महेंद्र नाथ पांडे ने 13,959 वोटों से जीत दर्ज की थी l बीजेपी ने इस बार भी उन्हीं पर दांव लगाया है l

जबकि सपा की ओर से संजय चौहान की जगह वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है l वीरेंद्र कांग्रेस व बसपा से विधायक रह चुके हैं lसुल्तानपुर सीट पर बीजेपी ने दूसरी बार भी मेनका गांधी को उतारा है l इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के राम भुआल निषाद और बसपा के उदराज वर्मा से हैं l पिछली बार 2019 में मेनका गांधी यहां 14,526 वोटों के अंतर से जीती थीं l बलिया सीट पर भी बीजेपी के वीरेंद्र सिंह 15,519 वोटों से जीते थे l इस बार भाजपा ने नीरज शेखर को टिकट दिया है l
बस्ती में बीजेपी के हरीश द्विवेदी को 30,354 वोटों के अंतर से जीत मिली थी l इस बार फिर वो मैदान में हैं l

यह भी पढ़ें :   अखिलेश को चुनौती देने निकले थे,बागी विधायक l अब हो गया यह बुरा हाल

उनका मुक़ाबला सपा के राम प्रसाद चौधरी से है l इस सीट पर कुर्मी और दलित वोटर्स खासी तादाद में हैं, कौशांबी सीट पर बीजेपी को 38,722 वोटों के अंतर से जीत मिली थी l इस बार भी बीजेपी ने विनोद सोनकर को टिकट दिया है l जबकि सपा के इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को उम्मीदवार बनाया है l छठे और सातवें चरण को मिलाकर,6 सीटे ऐसी सामने आई हैं l जिन पर बीजेपी की राह आसान नहीं दिख रही है l अब 400 पार का दावा करने वाली,भाजपा पर दबाव बढ़ चुका है और सातवें चरण का इंतजार लोगों को इसलिए भी है,क्योंकि हिंदुत्व के पुरोधा योगी और मोदी दोनों की परीक्षा की घड़ियां आ चुकी है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top