बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी संसदीय सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत को यह थप्पड़ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड ने मारा है। महिला जवान कुलविंदर कौर कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से आहत थी इसलिए उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा है।
कंगना रनौत ने आरोप लगाते हुए महिला जवान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। कंगना ने मांग की है कि सीआईएसएफ गार्ड को हटाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत आज दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने की खबर आई है। आरोपी CISF की महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है।