लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित होकर इंडिया गठबंधन अब 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गयी है। ऐसे में कांग्रेस का अगला मिशन 2027 विधानसभा चुनाव है , जिसको लेकर चुनाव में भी प्रदर्शन बेहतर करने के लिए कांग्रेस अपने संगठन को विस्तार देने की तैयारी में है… इसकी शुरुवात 15 जून से धर्मयात्रा से शुरू होगी। जल्द ही कांग्रेस की जिला और ब्लॉक इकाइयों में से उन चेहरों की छुट्टी हो सकती है, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी और जल्द ही इस दिशा में प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। बताते चले के चुनाव के समय तमाम जिलों में बूथ लेवल एजेंट बनाने में दिक्कत आ रही थी।
कई जिलों के अध्यक्षों ने इसमें सहयोग नहीं किया। हालांकि जैसे-तैसे इस दिशा में काम हुआ था, लेकिन इसके बाद भी 20 से ज्यादा जिलों के अध्यक्षों के बारे में अच्छी रिपोर्ट नहीं है। कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कई सांगठनिक कार्यक्रम आयोजित करेगी और इन्ही कार्यक्रमों से परिक्षण किया जायेगा की कौन सा चेहरा बरकरार रखा जाएगा और कौनसा नहीं।