India Junction News

राहुल और अखिलेश के बीच,कहीं फिर ना खिच जाए तलवार !

India Junction News Bureau

Author

Published: July 23, 2024 4:08 pm

लोकसभा चुनाव के बाद,अब सबकी नजरें यूपी के विधानसभा उपचुनाव पर हैं l अभी हाल ही में देश में हुई 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में,”भारतीय जनता पार्टी” को उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था l जिसके बाद, तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा ठोकती नजर आ रही है l इन सबके बीच,सवाल यह उठता है,कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ? दरअसल,उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है l

भले ही एक तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी,”इंडिया गठबंधन” की एकता की बात कर रहे हैं, लेकिन अजय राय के एक बयान के बाद,इंडिया गठबंधन में सियासी घमासान मच सकता है l कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष,अजय राय ने कहा है,कि 10 में से 5 सीटों पर कांग्रेस की तैयारी है और आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पांच सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी l वहीं 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे l अजय राय का कहना है कि,हमने 10 विधानसभा सीटों से लोगों को बुलाया,लेकिन फैसला सिर्फ पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया l जो पांच सीट भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास थी, हम उन पांच सीटों के लिए तैयारी कर रहे हैं l अजय राय का कहना है,कि हम लड़ेंगे तो और डंके की चोट पर जीतेंगे भी l

जबकि,समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहले ही क्लियर कर चुके हैं,कि “इंडिया गठबंधन” के तहत,समाजवादी पार्टी 8 सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी l जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से अजय राय का बयान सुर्खियों में आ गया है,तो वहीं अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं,कि अगर समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ती है और कांग्रेस भी 5 सीटों पर चुनाव लड़ती है,तो “इंडिया गठबंधन” में कहीं आपसी खींचतान ! मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हुई सीटों के बंटवारे की तरह सामने ना आ जाए l फिलहाल,यह साफ नहीं हो पा रहा है,की समाजवादी पार्टी कितनी सीटें,कांग्रेस को देने पर सहमत होगी ? क्योंकि लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कांग्रेस एक्टिव है, लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा,कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कितनी सीट देती है ? और क्या अपने खाते में मिली सीटों से कांग्रेस संतुष्ट हो पाती है या फिर अपना रास्ता कुछ अलग ही बनाती है ?

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top