इस समय रेल की तमाम घटनाएं सामने आ रही है l बेगूसराय से लेकर उत्तर प्रदेश में भी मालगाड़ी का पटरी से उतर जाना,या फिर कई दूसरी वजहो से रेल के छोटे-मोटे हादसे सामने आ रहे थे,लेकिन बीते रविवार को जो हादसा कानपुर में पेश आया l वह कहीं ना कहीं,हादसा नहीं,बल्कि सोची समझी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है l यह साजिश किसने रची और इस साजिश के पीछे के आकाओ कि असली मनसा क्या है ? क्या देश में रेलवे तंत्र आतंकियों के निशाने पर है ? यह कुछ ऐसे सवाल है,जो देश की जनता के साथ-साथ RPF,स्थानीय पुलिस,एसटीएफ और एनआईए को हैरान और परेशान कर रहा है l देश की सुरक्षा एजेंसी एनआईए को ऐसे क्या सबूत हाथ लगे हैं,जिससे अब कालिंदी एक्सप्रेस में होने वाले हादसे के पीछे की साजिश सामने आ रही है,
दरअसल,उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जिस तरह से रविवार रात को ट्रैक पर रसोई गैस सिलेंडर और बोतल से बनाया गया पेट्रोल बम रखकर,कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई l इस घटना को रेलवे ने बेहद गंभीरता से लिया है l रेलवे का कहना है,कि मौके के हालातों को देखकर लगता है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश रची गई थी l जिसमें यह मामला ट्रेन को केवल पटरी से उतारने तक ही सीमित नहीं था, बल्कि ऐसा करने वालों के नापाक इरादे ट्रेन में धमाका करने जैसा था l यह कोई सामान्य घटना ना होकर,टेरर अटैक जैसी घटना लग रही है l मामले में किसी आतंकवादी संगठन का हाथ होने के शक के चलते,एनआईए भी इसकी जांच में जुट गई है l एनआईए की एक टीम ने मौके की विजिट भी की l
मामले में एनआईए सूत्रों ने बताया,कि प्रथम दृष्टया मामला सामान्य नहीं लग रहा है l जिसमें कोई ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा या पत्थर रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश वाला है l इसमें बाकायदा ट्रैक पर सिलेंडर रखकर,ट्रेन को पटरी से उतारने के साथ ही उसमें धमाका करने का लग रहा है l साथ ही मौके पर पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस मिलने से इसे और बल मिल रहा है,कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश रची गई l जो एक आदमी का हाथ ना होकर,”टेरर अटैक” करने की कोशिश भी हो सकती है l इसकी तह तक जाना बेहद जरूरी है l यही वजह है,कि एनआईए यूपी एटीएस और आरपीएफ के साथ इस मामले की जांच में सहयोग कर रही है l रेलवे का कहना है कि,मामले में उत्तर प्रदेश जीआरपी और एसटीएफ जांच कर रही है l लेकिन मामला बेहद गंभीर होने के चलते,इसमें आरपीएफ भी अपने स्तर पर तफ्तीश कर रही है,जबकि एनआईए पूरे घटनाक्रम को आतंकवादी हमले के तरीके से देखते हुए,जांच में सहयोग कर रही है l
रेलवे का कहना है,कि पिछले दिनों देश के किसी ना किसी हिस्से में जिस तरह से कहीं रेलवे ट्रैक पर पत्थर तो कहीं लकड़ी का बड़ा टुकड़ा और अन्य ऑब्जेक्ट रखकर ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी l यह मामला उन सब मामलों से अलग है l इसलिए इसकी जांच जरूरी है l ताकि यह पता लगाया जा सके,कि कोई तो है जो साजिश रचकर रेलवे को भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है,फिलहाल RPF और स्थानीय पुलिस की मदद से इस घटना को रोक तो लिया गया है,लेकिन इस घटना ने अपने पीछे तमाम सवाल छोड़े हैं l मसलन रेलवे ट्रैक पर पेट्रोल,माचिस,सिलेंडर किसने रखा ? क्या इस बड़े हादसे को अंजाम देने के साथ ही देश के रेलवे तंत्र में किसी बड़े हादसे की होने वाली थी,दस्तक ? कानपुर में रेल पलटने की साज़िश आख़िर आरोपी कौन है?कौन रच रहा था,तेल हादसा? फिलहाल NIA सहित सारी एजेंसियाँ हरकत में आ चुकी है आ चुकी है l स्थानीय लोगों और पुलिस की अगर माने तो यहां पर पास में एक मजार पर तमाम जमाती आते हैं और इन्हीं जमतियों पर अब स्थानीय पुलिस ने सुराग खोजना शुरू कर दिए हैं l फिलहाल जांच अब एनआईए के हाथ में है,तो निश्चित तौर पर देश के दुश्मनों को छोड़ा नहीं जाएगा l रेल की पटरी पर सिलेंडर कैसे पहुंचा और इसके साथ-साथ तमाम पॉइंट्स पर RPF, स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद के साथ,एसटीएफ और एटीएस से मिले हुए इनपुट के आधार पर अब NIA जांच में जुट गई है और मामले की तह तक जाने की पूरी कोशिश की जा रही है l