लोकसभा चुनाव 2024 में पूरे केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक के सेंट्रल आइडिया पर अगर एक नाम आया,तो वह नाम था अयोध्या का l अयोध्या में ऐसा कुछ हुआ,जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी l हिंदुत्व वाद के चलते भी अयोध्या की सीट अखिलेश के खाते में चली गई l बीजेपी पर तमाम तरह के सवाल उठे अंदर खाने बवाल भी सामने आया और अब एक बार फिर इसी अयोध्या में विधानसभा उपचुनाव से पहले इतने बड़े-बड़े आरोप और प्रत्यारोप योगी सरकार और इंडिया गठबंधन के आपस के बीच में लग रहे हैं lलेकिन अब नौबत यहां तक आ गई है l जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे मिल्कीपुर विधानसभा सीट केंद्र बिंदु पर आती जा रही है l साथ ही आते जा रहे हैं तमाम वह विवादित बयान l जो धर्म जाति से भी आगे बढ़कर अब निजी हमले के रूप में तब्दील होते जा रहे हैं l उससे पहले यह जान लीजिए की योगी आदित्यनाथ के किस बयान से हलचल मची है l
दरअसल सीएम योगी ने अयोध्या को 1004 करोड़ रुपये की सौगात दी l सीएम ने मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कालेज में 83 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण किया l इस दौरान सीएम ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या को राम भक्तों के लहू से सींचने का काम किया है, वो आज अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं l वहीं सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है, बल्कि विकास परियोजनाओं के लिए ली गई जमीन के बदले 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा लोगों को दिया गया है l बात यहीं तक नहीं रुकी आगे योगी ने कहा,की कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती l बस यही बयान,अब इंडिया गठबंधन के लिए हमले की एक वजह बन गया है और इसी बयान को लेकर अब राजनीति किस एंगल पर घूमने वाली है ?
lदरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था,कि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है,तो इनके सरगना को तकलीफ हो रही है l इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था,कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे,जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते l वहीं अब उनके इस बयान को लेकर,सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही पलटवार किया है l सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है l इंसान की ‘सोच’ ही शब्द बनकर निकलती है l सबको सन्मति दे,” इससे पहले सपा नेता आईपी सिंह ने भी सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया था l आईपी सिंह ने कहा था “मुख्यमंत्री योगी जी अयोध्या में आज भी जहाँ दीप जलते हैं उसे सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी ने बनवाया था l जलन तो आपके कलेजे में मोदीजी और अमित शाह की वजह से हो रही है,जो आपको कुर्सी से हटाने जा रहे हैं l मुख्यमंत्री की भाषा इतनी ओछी नहीं हो सकती इससे आपके संस्कार और अशिक्षित होने का प्रमाण है l फिलहाल जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे भाषणों का निजी हमले में बदलना कहीं ना कहीं वर्तमान राजनीति पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है और पक्ष और विपक्ष का यह पूरा तमाशा जनता देख भी रही है l फिलहाल भाषणों का दौर जारी है और विधानसभा उपचुनाव में रिजल्ट का आकलन तो आखिर आखिरकार जनता को ही तय करना है l