बीते एक महीने से जब से आकाश आनंद परिपक्व हुए,तब से आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाते हुए,मायावती ने आकाश आनंद को हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगा डाला l चौपालो का दौर चल रहा है,तो इधर मायावती के हाथ भी एक हथियार ऐसा लग गया,जिसको लेकर अब मायावती तमाम पार्टियों पर,तमाम मुद्दों के साथ,हमलावर होती दिखती है और वह हथियार है मायावती का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स l लगातार कभी सरकार को आईना दिखाने की बात हो,तो माया का ट्वीट आगे आ जाता है l या फिर शिक्षक भर्ती घोटाले में माया को अपनी आवाज बुलंद करना हो,तो माया का यही हथियार काम आता है l और अब माया ने एक बार फिर,अपने इसी हथियार से केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है l
एक बार फिर माया ने,अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर तमाम राज्यों की सरकारों को हिलाने की कोशिश की है l इस बार मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिए,कौन सा खुलासा किया ? आज की इस रिपोर्ट में यह सब कुछ हम आपको दिखाएंगे भी और बताएंगे भी l दरअसल पहले अपने स्क्रीन पर चल रहे माया का यह पहला ट्वीट पढ़िए जिसमें,माया लिखती है यूपी,बंगाल,उड़ीसा समेत देश भर में महिलाओं के साथ दिल दहला देने वाली बढ़ती घटनाओं को लेकर आरोप प्रत्यारोप की संकीर्ण राजनीति करना अति दुखद l जबकि यह समय गंभीर चिंतन का है,कि महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर सरकारों की नियत व नीति में अत्यधिक खोट तो नहीं l
माया फिलहाल यही पर नहीं रुकी,माया ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,एक के बाद एक हो रहे ऐसे जघन्य अपराधों में प्रथम दृष्टिया सरकार की लापरवाही एवं पुलिस की संलिपितता स्थिति को और भी ज्यादा गंभीर बना रही है l जिसे त्याग कर सभी को निष्पक्ष व गंभीर होना बहुत जरूरी,ताकि ऐसे जघन्य अपराधों से होने वाले बदनामी से प्रदेश और देश को बचाया जा सके l निश्चित तौर पर माया के यह दोनों ही ट्वीट इस बात को दर्शा रहे हैं,कि मायावती इस समय तमाम मुद्दों पर सजग होकर,जनता के पक्ष में खड़ी है खास तौर पर हर वर्ग को अपने साथ लाने के लिए मायावती सरकारों को भी आईना दिखा रही हैं l ताकि जनता के बीच में यह विश्वास जगाया जा सके,की माया की माया अभी भी जिंदा है और सोशल मीडिया का हथियार माया के लिए सबसे बेहतरीन साधन बनकर सामने आया है l