India Junction News

बदल गया भारत का संविधान l 18 साल की उम्र में,क्या बन सकते हैं आईपीएस !

India Junction News Bureau

Author

Published: September 25, 2024 12:43 pm

फिल्म गर्व में सलमान खान के शरीर पर यह वर्दी l जो हर किसी जांबाज का सपना होती है यह वर्दी एक समय में खूबछाई हुई थी l दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद भी आई थी और ऐसी न जाने कितनी फिल्म जिसमें खाकी के जाबाजों को,तमाम अभिनेताओं पर फिल्माया गया l यह वर्दी है आईपीएस की बिहार के उस आईपीएस से,जो 18 साल की उम्र में भारत के संविधान को बदलकर बन गए हैं,आईपीएस ऑफिसर l इन आईपीएस ऑफिसर का नाम है,मिथिलेश कुमार l दरअसल यह,हैं जमुया बिहार के रहने वाले मिथिलेश कुमार ,हैं थाना सिकंदरा बिहार की पुलिस l दरअसल,यह आईपीएस ऑफिसर मिथिलेश कुमार,कोई रियल आईपीएस नहीं बल्कि एक फ्रॉड का शिकार हुआ मिथिलेश है वह भी एक आम घर का आम लड़का l उनकी मुलाकात एक मनोज सिंह नाम के शख्स से हुई l उसने बाकायदा आईपीएस बनने की बात कही,230000 रुपए में सौदा तय हुआ l मिथिलेश का परिवार खुश हुआ और पूरे घर में खुशी का माहौल हो गया और माहौल होता भी क्यों,ना ? बेटा आईपीएस ऑफिसर जो बन गया था,लेकिन यह सब कुछ फर्जी था l यही नहीं मनोज कुमार सिंह ने ऐसा सीन क्रिएट किया की 230000 रुपए के लिए मिथिलेश के मामा ने अपनी जेब ढीली कर दो लाख रुपए दे भी दिए l

अब बात थी ₹30000 की मिथिलेश अपनी बाइक बेचने के फिराक में था और यह बाइक भी कोई आम बाइक नहीं थी ठीक-ठाक महंगी बाइक थी जो मिथिलेश को तिलक में दहेज में मिली थी l मनोज कुमार के कहने पर मिथिलेश को वर्दी भी मिल गई l गाड़ी में पुलिस का बैच भी लग गया,लेकिन जब मिथिलेश अपनी बाइक से बड़े भौकाल के साथ घूमने निकला,तो एक जगह पर कुछ लोगों को शक हुआ और यह सब इसलिए हुआ,कि मिथिलेश की पर्सनालिटी से मिथिलेश की वर्दी बिल्कुल भी मैच नहीं कर रही थी l यानी वह बिल्कुल फर्जी आईपीएस लग रहा था l सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना हुई और मिथलेश को उठा लिया गया l मिथिलेश निर्दोष है या फिर उसे वाकई में किसी फ्रॉड के जरिए फसाया गया l अपनी आप बीती मिथिलेश ने पुलिस के सामने खुद सुनाई ll

यह भी पढ़ें :   मोदी सरकार के समर्थन में आई माया l अखिलेश को मच गई खलबली !

मिथिलेश के घर में जब खुशी का माहौल हुआ,तो अगल-बगल के पड़ोसी भी हिल गए,कि आखिर बेटा आईपीएस बन गया था l मां की खुशी का ठिकाना नहीं था l घर में खुशी से लोग झूम रहे थे,लेकिन अब जाकर पूरा परिवार सकते में है और मनोज सिंह फरार lजमुया से आई इस घटना ने यह तो बिल्कुल साफ कर दिया है,कि वाकई में भारत में नटवरलालो की कमी नहीं है l नटवरलाल भले ही इस दुनिया में अब नहीं है, लेकिन क्लोन नटवरलालो की संख्या भी कम नहीं है l शायद इसी बात का एक जीता जागता उदाहरण मिथिलेश कुमार है l जो किसी नटवरलाल के फ्रॉड का शिकार हो गया l 18 की उम्र में मिथलेश के साथ हुए इतने बड़े फ्रॉड को लेकर,पूरा बिहार सकते में है और नकली आईपीएस की यह कहानी सोशल मीडिया से लेकर ट्रेडीशनल मीडिया तक में,वायरल हो रही है l फिलहाल पुलिस अब जांच में जुट गई है,कि वाकई में मिथिलेश कुमार निर्दोष है या फिर इस पूरे घोटाले में मिथिलेश भी शामिल था l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top