India Junction News

अखिलेश ने तैयार किया प्लान l झोली में आ सकता है,विधानसभा उपचुनाव

India Junction News Bureau

Author

Published: October 1, 2024 2:29 pm

इस समय समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से लेकर अब तक,लगातार सक्रिय नजर आ रही है l यहां तक की इंडिया गठबंधन के अहम रूप में,अखिलेश यादव ने अपना रोल भी मजबूती के साथ अदा किया है l लेकिन विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से सामंजस्य होता ना देखकर अब,अखिलेश ने अपना प्लान B तैयार कर लिया है l आखिर क्या है,अखिलेश यादव का प्लान B और अखिलेश यादव कौन-कौन से मजबूत चेहरों को विधानसभा उपचुनाव का शोकेस बनाएंगे और कैसे इसी शोकेस के जरिए,2027 के विधानसभा चुनाव की लिखी जाएगी जीत की इबारत ? दरअसल,लोकसभा चुनाव 2024 में करहल, मिल्कीपुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे नेता अब सांसद हो चुके हैं l उनके इस्तीफों के बाद यह सीट खाली हुई l वहीं सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा विधायक रहे,इरफान सोलंकी के अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हुई l साल 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी पर सपा ने जीत दर्ज की थी l वहीं खैर, गाजियाबाद और फूलपुर से भारतीय जनता पार्टी, मीरजापुर स्थित मझवां सीट निषाद पार्टी और मीरापुर विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल ने जाती हासिल की थी l

जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है उसमें करहल सीट से सपा ने पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत कुमार, अंबडेकरनगर स्थित कटेहरी से छाया वर्मा, कुंदरकी से पूर्व विधायक रिजवान, मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा, सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी को चुनाव लड़ाने की संभावना है l वहीं खैर में ओम पाल सिंह के नाम की चर्चा है l इसके अलावा गाजियाबाद, मझवां और फूलपुर सीट के लिए मंथन जारी है lकटेहरी में छाया वर्मा, तो वहीं अंबेडकरनगर से मौजूदा सांसद लालजी वर्मा की बेटी चुनावी मैदान में उतारी जा सकती हैं l

यह भी पढ़ें :   11 साल में दो बार झेला डिप्रेशन,जिंदगी मेें गुजारा करने को एडल्ट मूवी में किया काम, डिप्रेशन में शूट की पंचायत, ऐसा है 'बनराकस' का सफर

वहीं मिल्कीपुर से संभावित सपा प्रत्याशी, फैजाबाद के मौजूदा एमपी अवधेश प्रसाद के बेटे पर समाजवादी पार्टी अपना तगड़ा विश्वास जाता रही है और हो भी क्यों ना ? क्योंकि इसी खास संसदीय सीट से इतिहास रचते हुए समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को तगड़ी शिकस्त देकर भाजपा का घमंड तोड़ा था और तब से जो हवा समाजवादी पार्टी के पक्ष में बनी है,उसको कैश करने के लिए अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देकर,समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर सीट को भी अपने अपनी कस्टडी में लेना चाहती है l इसके अलावा करहल से तेज प्रताप का यादव परिवार से रिश्ता है l माना जा रहा है,कि अक्टूबर महीने में जैसे ही अंतिम समय उपचुनाव की घोषणा की जाएगी l तभी अखिलेश अपना यह प्लान B जनता के सामने पूरी तरह से रखने के लिए तैयार बैठे हुए हैं l अब देखना यह होगा कि,विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश का यह प्लान किस हद तक सक्सेस होता है और भाजपा को लेकर अखिलेश के बनाए गए,इस प्लान में यह नए प्रत्याशी अपनी क्या भूमिका अदा कर पाते हैं ?

Scroll to Top