उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमान जब से अजय राय ने संभाली है,तब से लगातार एक के बाद एक लिए गए फैसलों से अजय राय सुर्खियों में बने रहते हैं l समाजवादी पार्टी के विधायक के घर अचानक भदोही पहुंचे तो,समाजवादी पार्टी को झटका लगा था, और वह झटका समाजवादी पार्टी को इसलिए लगा,क्योंकि जिस विधायक जाहिद बेग के घर अचानक अजय राय पहुंचे थे l माना जा रहा था कि यहीं से अजय राय ने सियासी बगावत का बिगुल फूंक दिया है l कुछ ऐसा ही,माहौल अजय राय ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बनाया था l जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तो सपा से नहीं भिड़ा,लेकिन अजय राय ने खुलकर बगावत की थी और एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर ही अजय राय ने समाजवादी पार्टी को कौन सा तगड़ा झटका दे दिया और सीटों के बंटवारे को लेकर मध्य प्रदेश जैसी स्थिति दोबारा क्यों बनती दिख रही है ? क्या कांग्रेस ने तैयार कर लिया है कुछ नया हिडन प्लान जिससे अब समाजवादी पार्टी को मिलेगा कुछ नया ज्ञान l
दरअसल,उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की अब तक तारिखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टियों में हलचल अभी से तेज है l वहीं उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर रस्साकसी तेज हो गई है l सपा और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है l उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय राय ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी ने जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है वहां बड़े पैमाने पर सम्मेलन आयोजित करने की मुहिम शुरू की है l इन सम्मेलनों का मकसद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरना और मजबूत संगठन तैयार करना है l कांग्रेस नेता ने बताया कि वे हर एक सीट पर सम्मेलन कर रहे हैं और कार्यकर्ता मजबूती से सामने आ रहे हैं l
वही उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अजय राय ने बताया कि, ‘यूपी कांग्रेस ने पांच सीटों का प्रस्ताव दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय को भेज दिया है l जो भी निर्णय वहां से आएगा,उसे हम पूरी तरह से स्वीकार करेंगे,उधर समाजवादी पार्टी ने अबतक ने 10 में से 6 सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की है समाजवादी पार्टी की ओर से जारी इस सूची से यह साफ हो गया है कि समाजवादी 10 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी l यूपी में सीटों की दावेदारी के बीच कांग्रेस भी अपने पांव पसारने की कोशिश की है l हालाँकि आधिकारिक तौर पर सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा की ओर से कुछ एलान नहीं किया गया है l लेकिन अजय राय ने जिस तरीके से सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी डिमांड सपा के सामने रखी है l ऐसे में कोई भी बड़ा पेच फस जाए,इसमें कोई दो राय नहीं है l अब देखना यह होगकि,विधानसभा उपचुनाव के बाद भी,कांग्रेस और सपा का गठबंधन जारी रहता है,या फिर इस गठबंधन में दरार आ जाती है l