लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद लगातार भाषणों में,बयानों में,एक दूसरे के खिलाफ अमर्यादित बयान और टिप्पणियां देखने को मिल जाती हैं l कहीं समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार पर बरस रही है,तो कहीं योगी आदित्यनाथ अपराधियों को टांगने की बात कह रहे हैं l ऐसे में सपा और भाजपा दोनों के ही पास सोशल मीडिया की ताकत क्या बयां करती है और इस ताकत के साथ किस तरह से योगी सरकार का एक मंत्री सपा के खिलाफ भड़क उठा और जवाब में सपा के सोशल मीडिया सेल ने योगी सरकार के मंत्री को क्या अभद्र खरी खोटी सुना डाली ?
दरअसल, एके शर्मा ने पेपर की एक कटिंग शेयर करते हुए,सोशल मीडिया पर लिखा,कि सपा के मुखिया और उसका मीडिया सेल दोनों मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे हैं l गंदगी देखी नहीं,कि उससे चिपक गये l वाराणसी में एक कूड़ाघर पर तकनीकी वजह से एक दिन कुछ घंटों का विलंब हुआ था कूड़ा उठाने में,लेकिन यह भी सच है,कि कुछ ही घंटे में उसी दिन कूड़ा उठ भी गया था l आप उस दिन यानी 27 सितंबर की फोटो 30 सितंबर को पोस्ट कर,अपनी मानसिक गंदगी दिखा रहे हैं l अगर आपने अपने मुख्यमंत्री काल में इतनी चिंता की होती,तो उस समय ही देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को हाथ में झाड़ू लेकर नहीं उतरना पड़ता काशी की गलियों में l इधर आ के शर्मा के सोशल मीडिया सेल ने सपा को आइना दिखाया तो समाजवादी पार्टी का भी सोशल मीडिया जवाबी अंदाज में भड़क गया l एक अखबार की कटिंग के साथ जवाब देते हुए,सपा आईटी सेल की ओर से कहा गया,’ये कल के अखबार की खबर है। संबंधित विभाग के खच्चर गर्दभ शूकर का कहना है,कि सड़क बनाकर तैयार हो गई ,खच्चर गदहे शूकर ने एक वीडियो भी डाला है ,लेकिन उस शूकर गदहे को ये नहीं पता,कि ये सड़क की ताजा ताजा तस्वीर है ,शूकरचंद वाहवाही तो लूटता है,फर्जी फोटो डालता है l
अपना बचाव करता है लेकिन सच नहीं बोलता बेचारा l शूकर ये बताए,कि उसके कार्यकाल में समस्त महानगरों में कूड़ा गंदगी क्यों है ? आगे कहा गया, ‘हरामखोर ये भी बताए,कि उसके मंत्रित्वकाल में कितने सब स्टेशन बने ? कितने नए बिजली स्टेशन बने ? कितने ट्रांसफार्मर नए लगे ? ट्रांसमिशन लाइनें नई कितनी लगीं ? कितने बिजली उत्पादन केंद्र नए लगे ? कितनी बिजली का उत्पादन वर्ष 2016-17 के मुकाबले बढ़ा ? लेकिन टोंटी खोजने निकला है शूकर l शूकर भाजपा में गया ही इसीलिए था,कि वहां कमजोर टोंटी वाले जाते हैं,जिनके घरों में पड़ोसी की टोंटी इस्तेमाल होती है और खुद टोटे टोटे होते हैं l लगता है शूकर जी अपनी कमजोर ,नकारा ,पतली टोंटी को लेकर हतोत्साहित हैं l इसीलिए दूसरों के यहां टोंटी खोज और बचा रहे?’दोनों पक्षों में इसे लेकर जमकर ‘पोस्ट-वॉर’ चला l कई तरह के पोस्ट किए गए l सवाल दोनों पक्षों की भाषा पर आ गई l एके शर्मा की ओर से ट्वीट करके कहा गया, ‘तुम (सपा आईटी सेल) हमें भाषा सिखाओगे? मक्खी और गंदगी एक राजनीतिक कटाक्ष है l तुम लोग जो भाषा लिख रहे हो सीधा-सीधा गाली-गलौज है l सुधार तुमको करना है, माफ़ी तुमको माँगनी है l भले ही तू तू मैं मैं सोशल मीडिया सेल में हुई हो लेकिन कहीं ना कहीं जिस तरह की भाषा का प्रयोग सपा की तरफ से किया गया l वह सीधे तौर पर मुकदमे की एक वजह भी बन सकता है l