India Junction News

बाबा सिद्धिकी कि हत्या पर सियासत तेज l

India Junction News Bureau

Author

Published: October 14, 2024 6:27 pm

बाबा सिद्धिकी कि हत्या को लेकर सियासत काफी तेज नज़र आ रही है l कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना का राजनीतिकरण न करने का अनुरोध किया है। वहीं विपक्षी नेताओं विशेष रूप से कांग्रेस ने इसे कानून और व्यवस्था का पतन बताते हुए सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना की है। दरसल … राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की कल रात मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर लिखा, ‘बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’

वहीँ कांग्रेश अद्द्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए सिद्दीकी की हत्या को ‘शब्दों से परे चौंकाने वाला’ बताया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक बयान में, खरगे ने कहा, ‘महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन, शब्दों से परे चौंकाने वाला है। दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को एक संपूर्ण और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए।’ वहिम RJD नेता तेजस्वी यादव ने इस पर पूछा ‘महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत को स्वर्ग में उच्च स्थान दें और परिवार को धैर्य और साहस दें।

यह भी पढ़ें :   योगी ने दे दी केजरीवाल को नसीहत कहा बुद्धि भ्रम में पड़ गई है !

एनडीए शासन के तहत महाराष्ट्र में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को आप क्या नाम देंगे?’ शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है, ‘चाहे वह बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो या अक्षय शिंदे (बलात्कार के आरोपी) का एनकाउंटर हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार के हर कृत्य पर संदेह जताया जा रहा है और यह अच्छी बात नहीं है।’ हमें यकीन नहीं है कि ये गिरफ्तार आरोपी कौन हैं। वे (महाराष्ट्र सरकार) हमारी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, लेकिन अपराधियों पर नजर नहीं रख रहे हैं।’

Scroll to Top