India Junction News

कड़ी पुलिस फ़ोर्स होने के बाद भी बहरैच में हुए दंगे l

India Junction News Bureau

Author

Published: October 16, 2024 1:40 pm

बहरैच में कड़ी पुलिस फ़ोर्स होने के बाद भी हुए दंगे उपद्रवियों में देरर रात में मचाया तांडव , गाँव को जलने की भारी कोशिश , लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के कारण भाग निकले उपदरी l दरसल … उपद्रवियों ने सोमवार को दुकान, अस्पताल और शोरूम समेत कई घरों को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया है. उसके बावजूद उपद्रवियों ने नकवा गांव में देर रात धार्मिक स्थल को तोड़ दिया और आग लगाने की कोशिश भी की. हालांकि जब मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हालातों को काबू में किया l इसके बाद भी उपद्रवियों ने सोमवार रात करीब 10 बजे एक गांव में आगजनी की. नकवा गांव के प्रधान ने बताया कि 10 से 15 लोग आए और उन्होंने आगजनी की. आगजनी के आगजनी के बाद पुलिस और पीएसी की भारी फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस को देखते ही उपद्रवी भाग गए l

रविवार शाम करीब छह बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए. इसी बीच पत्थरबाजी और फायरिंग में राम गोपाल मिश्र (22) नाम के युवक की नाम के युवक की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. जिसके चलते ये खबर पुरे इलाकों में फ़ैल गयी l ओर आस पास के लोगो ने दंगे करने शुरू क्र दिए तोड़ फ्होद पर उतर आए पुलिस ने हालातों को संभालने की कोसिस की लेकिन माहौल को संभाला काफी मुस्किल हो चुका था साभी चीजें पुलिस से आउट ऑफ़ कण्ट्रोल हो चुकी थी l उस्सी दंगों में आस पास के मडिकल स्टोर को बर्बाद कर दिया गया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने एक बाइक शोरूम को भी फूंक दिया. जिसके बाद वाकई हालत काफी बिगड़ गये l

यह भी पढ़ें :   अजय राय ने खेली बाजी l सपा को दिया झटका,पहुंच गए भदोही !

उधर, मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने के बाद अंतिम संस्कार किया. मृतक के परिजनों ने सीएम से न्याय का आश्वासन मिलने के बाद ही ये कदम उठाया. उससे पहले लोग सड़क पर शव रखकर हंगामा करते रहे. उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि दोषियों का एनकाउंटर किया जाए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए l वहीँ ये सं सुनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना पर एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश को बहराइच के लिए रवाना किया. बहराइच पहुंचने के बाद तत्काल अमिताभ यश प्रभावित क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान महसी के रमपुरवा चौकी पर आक्रोशित भीड़ ने एडीजी के सामने ही तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसपर उन्होंने अपनी पिस्टल निकाल ली और उसे लहराते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को दौड़ाया


विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top