लोकसभा चुनाव में जो इंडिया गठबंधन एनडीए गठबंधन दोस्ती के कसीदे कर रहा था लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होने वाले विधानसभा उपचुनाव में इस एनडीए गठबंधन की दीवारें अब चटक रही है साथ के ही डाल यानी निषाद पार्टी गुस्से में है मीटिंग दिल्ली में हो रही है और सभी सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में एक नहीं 100-100 बार सोच रही है लेकिन जो बीजेपी की लिस्ट प्रत्याशियों को लेकर जारी की जाने वाली थी वह क्यों नहीं आई यह बहुत बड़ा सवाल है l दरअसल उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है l माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है,लेकिन ऐसा हुआ नहीं l अभी तक सहयोगी निषाद पार्टी के साथ भाजपा की बात 2 सीटों पर फाइनल नहीं हो सकी है l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में भाजपा आलाकमान और संजय निषाद के बीच महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है l यूपी उपचुनाव में निषाद पार्टी और बीजेपी में सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है l
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद दिल्ली में ही हैं l उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम- केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिल्ली पहुंच चुके हैं l पार्टी संगठन के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए हैं l बैठक में अहम चर्चा की खबर है l दरअसल, यूपी उपचुनाव में मझवां और कटेहरी सीटों को लेकर बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हो पाया है l ऐसे में इस वक्त निषाद पार्टी के साथ सीट बंटवारे का मामले का मुद्दा आलाकमान के पास पहुंच गया है l 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत ये दोनों सीटें निषाद पार्टी को मिली थीं l इनमें मझवां सीट पर निषाद पार्टी का प्रत्याशी जीता था, जबकि कटेहरी सीट पर प्रत्याशी कम अंतर से हारा था l पिछले दिनों बीजेपी ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया l खबर यह भी आई कि,अगर निषाद पार्टी मझवां से प्रत्याशी उतारना चाहती है, तो सिंबल बीजेपी का ही होगा l
यूपी के दोनों डिप्टी सीएम को संजय निषाद से बात करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी,लेकिन निषाद पार्टी मानने को तैयार नहीं हैं l संजय निषाद अपनी पार्टी का सिंबल न मिलने पर उपचुनाव में किनारे रहने का ऐलान कर चुके हैं l दूसरी ओर, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया,उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं l नई दिल्ली में पत्रकारों से वार्ता में चौधरी ने कहा कि राज्य कोर कमेटी ने विधानसभा के उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम तय और प्रस्तावित कर दिए हैं l मुझे उम्मीद है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने भी इसे मंजूरी दे दी है l जल्दी ही हम लोग पार्टी के प्रत्याशी घोषित करके पूरी ताकत के साथ विधानसभा के उपचुनाव में जाएंगे l लेकिन संजय निषाद और केंद्रीय नेतृत्व के बीच ऐसा क्या कुछ चल रहा है जिसको लेकर भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम तक घोषित नहीं कर पा रही है इसी सवाल का जवाब बहुत जल्द जनता के सामने होगा l