चुनावों की हलचल हर तरफ है और चुनावों के किस उम्मीदवार को टिकट मिलेगा आखिर ये हर कोई जानना चाहता है l वहीँ बताया ये जा रहा है की अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने नवाब मलिक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद महायुति में फूट पड़ गई है। भाजपा ने अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी की तीखी आलोचना की है। भाजपा ने कहा कि वो नवाब का समर्थन नहीं करने वाली है। वहीँ अजित पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक को महाराष्ट्र चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर सीट के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मलिक ने दो नामांकन दाखिल किए थे। वही बताया जा रहा है की इनमें से एक नामांकन एनसीपी के सदस्य के रूप में और दूसरा निर्दलीय के रूप में था।
लेकिन एनसीपी के समर्थन के बाद उन्होंने खुद को आधिकारिक उम्मीदवार बताया। वहीँ भाजपा का कहना है की हम नवाब मालिक का समर्थन नही करेंगे भाजपा का कहना है की सभी दलों को अपना उम्मीदवार खुद तय करना चाहिए लेकिन नवाब मलिक की एनसीपी से आधिकारिक उम्मीदवारी का हम समर्थन नहीं करते हैं वहीँ देवेन्द्र फडणवीस बार बार इस बात को साफ़ जाहिर करने की कोसिस की और कहा की , मैं बार बार कहता हु भाजपा नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी। क्योंकि हम किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करेंगे जो दाऊद या दाऊद से जुड़े किसी मामले से जुड़ा हो।
वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के किरीट सोमैया ने अजित पवार की पार्टी और नवाब मलिक पर खुलकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम किसी हालत में नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे। भाजपा शिवसेना (शिंदे गुट) के सुरेश कृष्ण पाटिल जिन्हें ‘बुलेट पाटिल’ के नाम से जाना जाता है वोह ही हमारे आधिकारिक उम्मीदवार हैं। हम वोट जिहाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को हराने के लिए लड़ेंगे। और हरा क्र भी दिखायेंगे