India Junction News

आखिर क्यूँ भड़के झारखंड में सीएम योगी l

India Junction News Bureau

Author

Published: November 5, 2024 3:59 pm

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करके पहुंचें जहाँ पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा l सीएम योगी ने सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उनकी तुलना ‘औरंगजेब’ से कर दी l उन्होंने कहा कि जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा था, वैसे ही आलमगीर ने राज्य के गरीबों को लूटा l इसके साथ ही सीएम योगी ने फिर से ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया l वहीँ झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब ने देश को लूटा था l मंदिरों को नष्ट किया था उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक मंत्री था l आलमगीर आलम जिसके घर से नोटों की गड्डियां मिली थीं l ये पैसा झारखंड के गरीबों का था, जिसे लूटकर जमा किया गया था l

सीएम योगी ने आगे कहा कि … मंत्री के साथ-साथ नौकरों, रिश्तेदारों के घरों से भी कैश बरामद हुआ था. ये सब झारखंडवासियों का पैसा था. लूट का इससे घटिया स्तर और दूसरा कहीं नहीं देखा जा सकता है l वहीँ माफ्हियों को लेकर झारखंड में सियम योगी ने कहा कि 2017 के बाद यूपी में जो बुलडोजर चलना शुरू किया, उसके बाद से कुछ जेल में हैं और कुछ का राम नाम सत्य हो गया है l यूपी से माफिया का सफाया हो गया है, जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है वैसे ही l

वहीँ आपको बता दें कि l प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोरेन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर चुकी है. 6 मई को ईडी ने आलमगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी कर 30 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया था. इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद ईडी ने नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें मंगाई थी l अधिकारि ने जहांगीर आलम के फ्लैट से कुछ आभूषण और दस्तावेज भी बरामद किए थे l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top