India Junction News

योगी सरकार ने गुपचुप तरीके से लिया बड़ा फैसला , अखिलेश हुए हमलावर !

India Junction News Bureau

Author

Published: November 6, 2024 3:17 pm

एक तरफ विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर तमाम तरह के बयानों का दौर चल रहा है,तो उधर एक के बाद एक होर्डिंगस लगाकर कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,”बटेंगे तो कटेंगे” बयान के जरिए सुर्खियों में बने हुए हैं,तो कहीं अखिलेश यादव,”27 के सत्ताधीस” की होर्डिंगस लगवाकर अपना वर्चस्व दिखाना चाह रहे हैं,तो वहीं एनडीए का सहयोगी दल अपना जलवा दिखाने के लिए संजय निषाद की होर्डिंग लगा रहा है,यानी संजय निषाद 27 के खेवनहार बनने की फिराक में काफी सक्रिय दिख रहे हैं l रेलियो का दौर चल रहा,है तो जनसभाओ में एक दूसरे पर सभी पार्टिया हमलावर दिख रही है l ऐसे में योगी सरकार का एक फैसला क्यों सुर्खियों में आ गया और उस फैसले पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने क्यों सीधे तौर पर उंगली उठा दी है और क्यों 2 साल बाद,अखिलेश ने योगी सरकार की विदाई का आगाज कर दिया है ? दरअसल,अखिलेश यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखते हैं कि,”सुना है किसी बड़े अधिकारी का स्थाई पद देने और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनाई जा रही है l सवाल यह है,की व्यवस्था बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं ? कहीं यह दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है l

दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0 l तो अभी आपने देखा कि,अखिलेश ने अपने पोस्ट में क्या लिखा और यह पोस्ट विधानसभा उपचुनाव से पहले क्यों सुर्खियों में आ रहा है ? तो अब इसकी असली वजह भी जान लीजिए,दरअसल योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक ने एक फैसला लिया है l जिसमें डीजीपी प्रशांत कुमार के कार्यकाल को बढ़ाए जाने के लिए,विशेष प्रक्रिया की गई है इस प्रक्रिया के तहत अब डीजीपी चुनने का अधिकार प्रदेश सरकार का होगा l दरअसल,यूपी कैबिनेट में एक गुपचुप फैसला हुआ,जो देर रात सार्वजनिक हुआ l मामला चौंकाने वाला है l हालांकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश को कैबिनेट के आदेश से कैसे बदला जा सकता है, इसे लेकर अलग अलग राय है ? कैबिनेट ने यूपी के डीजीपी के चयन के लिए नियमावली पर मुहर लगा दी है l कैबिनेट ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश (यूपी के पुलिस बल प्रमुख) चयन एवं निर्देशावली 2024 को कैबिनेट ने मंजूरी दी l अब यूपी के डीजीपी का कार्यकाल दो साल का होगा l

यह भी पढ़ें :   रायबरेली में भाजपा की अंदरूनी राजनीति,करेगी बेड़ा गर्क !

माना जा रहा है,की कैबिनेट का यह प्रस्ताव प्रशांत कुमार को स्थायी डीजीपी बनाने के लिए लाया गया है l इधर कैबिनेट ने यह फैसला लिया,तो उधर विपक्षी गठबंधन इंडिया हमलावर हो चुका है l विधानसभा उपचुनाव सिर पर है,ऐसे में इस तरह के फैसले को लेकर जनता के बीच में अखिलेश यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सामने आ चुके हैं l फिलहाल अखिलेश 2 साल बाद सरकार की विदाई की बात कह रहे हैं और इधर सरकार एक के बाद एक फैसले लेकर, विपक्षी गठबंधन इंडिया सहित जनता की धड़कनों को भी बढ़ा रही है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top