उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय विधानसभा उपचुनाव का मसला हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है l सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी समाजवादी पार्टी इस चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है l दोनों ही दल जीत की रणनीति तैयार कर रहे हैं l लेकिन इन्हीं रणनीतियों के बीच,मजबूत दोस्ती का दंभ भरने वाले इंडिया गठबंधन की दीवारें अब दरकती हुई,नजर आ रही है l कहीं ऐसा तो नहीं,की मध्य प्रदेश जैसी स्थिति उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिले l आखिर यह स्थितियां क्यों बदल रही हैं और क्यों टूट सकता है इंडिया गठबंधन ? प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है l
लोकसभा चुनाव में बदली रणनीति के तहत,उतरी समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को करारी मात दी थी l अब विधानसभा उपचुनाव में पार्टी इस मोमेंटम को बरकरार रखने की कोशिश में है l इसके जरिए,विधानसभा चुनाव 2027 की रूपरेखा तय करने की कोशिश अखिलेश यादव करते दिख रहे हैं l इस बीच कांग्रेस से गठबंधन के मसले पर अखिलेश यादव का 50-50 बिस्किट वाला बयान आ गया है l समाजवादी पार्टी की कोशिश अपनी पांच विधानसभा सीटों पर,जीत को बरकरार रखने के साथ,एनडीए पाले वाली पांच विधानसभा सीटों को भी जीतने की है l दरअसल, लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे 9 विधायकों को जीत मिली और वे सांसद बन गए l इसमें से 4 समाजवादी पार्टी, 3 भाजपा और एक निषाद पार्टी और एक राष्ट्रीय लोक दल के विधायक हैं l
इसके अलावा कानपुर से सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी एक महिला का घर जलाने के मामले में सजायाफ्ता होने के कारण सदस्यता गंवानी पड़ी l आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की इन्हीं खाली पड़ी हुई 10 विधानसभा सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होना है l इन खाली हुई 10 सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी समाजवादी पार्टी के पास थी l वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी l अब इन सीटों पर दोनों पार्टियां जीत की रणनीति तैयार करती दिख रही हैं l हालांकि, अब विपक्षी गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद गहराता दिख रहा है l विधानसभा उपचुनाव को लेकर पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान सामने आया l
उन्होंने कहा,कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें मिलनी चाहिए l दरअसल,कांग्रेस का दावा एनडीए की जीती सीटों पर है l सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब सवाल किया,कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से पांच सीटों पर दावा किया जा रहा है l इस पर अखिलेश यादव ने कहा,कि 50-50 तो बिस्किट आता है l कांग्रेस की ओर यूपी में सीटों की दावेदारी के बीच समाजवादी पार्टी ने भी अपने पांव पसारने की कोशिश की है l हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने 17 सीटों का दावा किया l हालांकि, अभी तक दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन फाइनल नहीं हो पाया है l
ऐसे में विवाद गहरा रहा है l कहीं ना कहीं मध्य प्रदेश विधानसभा में हुए चुनाव के दौरान भी कुछ इसी तरह की बातें,अखिलेश और अजय राय के बीच में शुरू हुई थी l आखिरकार मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था,कि इंडिया गठबंधन टूटने की कगार पर था,लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद,मामला शांत हुआ और इंडिया गठबंधन को मजबूती मिली थी,अगर वैसे ही स्थिति दोबारा खड़ी होती है,तो इंडिया गठबंधन के अंदर दरार पड़ना बिल्कुल तय माना जा रहा है l