India Junction News

टोटी चोरी में जुड़ा एक नया नाम l केशव प्रसाद मौर्य ने उड़ा दी,सपा की धज्जियां!

India Junction News Bureau

Author

Published: October 8, 2024 1:29 pm

आप सभी को याद होगा कि उत्तर प्रदेश में एक टोटी कांड इतना चर्चा में आया था l,कि टीपू की टोटी के नाम से शीर्षक अखबारों में छपने लगी थी l टोटी की दहशत और दस्तक उत्तर प्रदेश की राजनीति का पीछा नहीं छोड़ रही है और उत्तर प्रदेश से होते हुए यही टोटी अब बिहार तक पहुंच चुकी है,लेकिन इस बार बिहार में टोटी को लेकर क्या घमासान मचा है और क्या है,उत्तर प्रदेश के टोटी कांड से इस कांड का असली कनेक्शन ? दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली कर दिया l अब भाजपा ने उन पर आरोप लगाया है,कि वह बंगला खाली करते समय बाथरूम से टब और बेसिन नल के साथ-साथ हाइड्रोलिक पलंग, टोटी, महंगे सोफे और एयर कंडीशन भी अपने साथ ले गए l इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी तेजस्वी पर तंज कसा है l उन्होंने का कि तेजस्वी ने तो अखिलेश यादव को भी पीछे छोड़ दिया है l राजद और सपा का डीएनए एक है l केशव मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव पर तंज कसा और कहा,’सपा बहादुर अखिलेश यादव को पीछे छोड़ते हुए सरकारी बंगाले से हाइड्रोलिक सोफा, बेड, कार्पेट, सोफा, एसी, वाटर कूलर, टोंटी, आरओ, टोंटी फाउंटेन लाइट लेकर ले उड़े राजद प्रमुख तेजस्वी यादव l

सपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का DNA एक इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी साल 2017 में अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपना सरकारी बंगला खाली किया था l तब उन पर भी ऐसे ही आरोप लगे,थे कि उन्होंने बंगले में तोड़फोड़ की और कई सारे सामान यहां तक की टोंटी तक उखाड़कर ले गए,हालांकि अखिलेश ने इसे सिरे से खारिज किया था और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टोंटी लेकर पहुंच गए थे l उन्होंने कहा था,कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं l बंगले के जो फोटो दिखाए जा रहे हैं,उसमें सच्चाई छुपाई जा रही है l मैं सिर्फ वही सामान लेकर गया हूं,जिन्हें मैंने अपने पैसे से लगाया था l अब तेजस्वी यादव पर भी अखिलेश यादव जैसे आरोप लगाए गए हैं l उनका बंगला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटित किया जाने वाला है l

यह भी पढ़ें :   स्मृति के खौफ के आगे,अमेठी में कंफ्यूजन में कांग्रेस !

ऐसे में तेजस्वी यादव ने बंगला खाली कर दिया है l इसके बाद ही भाजपा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है l भाजपा नेता दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि वह बंगला खाली करते समय बाथरूम से टब और बेसिन नल अपने साथ ले गए l इसके अलावा, वह हाइड्रोलिक पलंग, टोटी, महंगे सोफे और एयर कंडीशन भी साथ ले गए l उन्होंने कहा कि,तेजस्वी यादव सरकारी संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति समझते हुए उसे अपने साथ ले गए हैं l चौतरफा दबाव में जहां एक तरफ बिहार में बवाल चल रहा है,तो टोटी के मामले ने एक बार फिर,अखिलेश यादव की यादों को ताजा करते हुए उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा उपचुनाव से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने,इस मुद्दे को राजनीतिक हवा दे दी है l अब देखना यह है,कि अखिलेश यादव की तरफ से केशव प्रसाद मौर्य के इस पोस्ट का क्या जवाब जल्द सामने आता है ?

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top