India Junction News

मुख्तार की मौत की बाद, योगी की दिल की बात आई सामने !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 4, 2024 5:19 pm

कभी आतंक का पर्याय रहे विकास दुबे,उसके बाद अतीक अहमद,अशरफ अहमद और अब मुख्तार अंसारी l यह कुछ ऐसे नाम है,जो जरायम की दुनिया में उत्तर प्रदेश की जनता के लिए एक खतरनाक शख्स के रूप में गिने जाते थे l लेकिन अचानक योगी की गवर्नमेंट 2017 में आई,उसके बाद माफिया या तो Sarendr हो गए,या तो जेल की सलाखों के पीछे गए,या फिर शासन की बेहतरीन पैरवी के चलते,कोर्ट के जरिए उनको सजा हो गई l बाबा बुलडोजर नाथ,के नाम से योगी आदित्यनाथ मशहूर हो गए l

फिलहाल मुख्तार की मौत के बाद, बाबा योगी चुप बैठे हुए थे,लेकिन अचानक कल यानी बुधवार की तारीख,में योगी ने एक बार फिर,अपनी गर्जना जनता के बीच में दिखा दी l मौका था,जन चौपाल के संबोधन का l आखिर इस जन चौपाल में योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को अब क्या संदेश दे डाला है ? योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं के लिए किस पैगाम को जनता के बीच उछाला है ? जी हां,बाबा योगी आदित्यनाथ का स्टेटस सिंबल आज बुलडोजर बाबा और अपराधियों के संघारक के तौर पर बन चुका है l एक बार फिर,योगी ने अपराधियों को आगाह किया और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि,अपराधी अब तख्तीया लेकर टहल रहे हैं,

अपराधी कह रहे हैं कि वह काम कर लेंगे,अपना जीवन यापन कर लेंगे,लेकिन कानून नहीं तोडेंगे,अपराध नहीं करेंगे l बाबा योगी आदित्यनाथ ने सन 2017 से पहले की याद जनता को दिलाते हुए जन चौपाल में कहा,की शाम होते ही सूर्यास्त के बाद,पुलिस स्टेशनों पर ताले लग जाया करते थे lअपराधी बेखौफ होकर घूमा करते थे,2017 के बाद भी अपराधियों को यह लग रहा था कि,सरकार पहले जैसी होगी,अपराधियों में कोई खौफ नहीं था,लेकिन हमारी सरकार ने मजबूत कानून व्यवस्था को स्थापित किया l आज लोग बेखौफ हैं l सरकार का असली मतलब होता है,की महिलाएं सुरक्षित हो,व्यापारी सुरक्षित हो और आम जनता और व्यापारियों को अपराधियों का खौफ न रहे lऔर यह काम भाजपा और एनडीए गठबंधन ने करके दिखाया है l उत्तर प्रदेश इसकी अब नजीर बन चुका है l इस मौके पर बाबा योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और इंडिया गठबंधन को भी l उन्होंने कहा,कि भले ही तरण मूल कांग्रेस ने,कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी,लेकिन अब भी तृणमूल कांग्रेस को इंडिया गठबंधन का हिस्सा माना जा रहा है l

यह भी पढ़ें :   वरुण, मेनका, ब्रजभूषण पर शुरू हुआ BJP का मंथन !

यह मौके की राजनीति नहीं तो और क्या है ? फिलहाल जन चौपाल सिर्फ एक माध्यम था, लेकिन इसी माध्यम,के माध्यम से बाबा योगी आदित्यनाथ ने,मुख्तार की मौत के बाद,कानून व्यवस्था और अपराधियों में खौफ की बात को खुलकर,जनता के सामने रखा है l लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है,ऐसे में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर,योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पूरी भाजपा,जनता के बीच उत्तर प्रदेश में प्रचार करती भी नजर आएगी l फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 के बाद,होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में बाबा की इसी बेहतर कानून व्यवस्था के नाम पर,हेक्टिक करने में कितना सफल हो पाते है lयह तो फिलहाल वक्त की गर्त में है,लेकिन 2024 के मद्देनजर चुनाव काफी दिलचस्प हो चुके हैं lअपराधियों का सफाया होता जा रहा है और बेखौफ जनता अपने-अपने नेता को चुनने के लिए तैयार है l

Scroll to Top