India Junction News

छठे चरण के बाद साफ हो गया,की आएगी बीजेपी की सरकार !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 25, 2024 6:37 pm

सत्ता की गलियारों में तमाम भविष्यवाणी और तमाम बयानों के बीच,लोकसभा चुनाव का छठा चरण आज संपन्न हो गया l पूर्वांचल में कांटे की टक्कर भी दिखाई दी,लेकिन इन सबके बीच सवाल वही का वही l की क्या इस लोकसभा चुनाव के बाद,उत्तर प्रदेश के बुलडोजर बाबा यानी आदित्यनाथ को उनके पद से हटा दिया जाएगा ? इन संभावनाओं को तब बल मिलता दिखा,जब जेल से छूटने के बाद,अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को दिल्ली में एक रोड शो के दौरान उठाया था,केजरीवाल के बयान के बाद,यही बयान मीडिया में सुर्खियां बन गया था l लेकिन इस बीच एक और बयान ने आम जनता को हैरान कर दिया है और साथ ही साथ,कई कयासो पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है ? आखिर वह बयान,अब कहां से आया ?किसका है और क्यों दिया गया ?

दरअसल, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस समय काफी चर्चाओं में बने हुए हैं l किसी भी चुनाव में प्रशांत किशोर के प्रिडिक्शन पर हमेशा सभी की नजर रहती है l माना जाता है,कि प्रशांत किशोर के प्रिडिक्शन यानी आकलन अक्सर रिजल्ट के बेहद करीब रहते हैं l ऐसे में जब देश में लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है और अब 4 जून को चुनावी रिजल्ट भी आना है,तो एक बार फिर प्रशांत किशोर का एक बयान काफी चर्चाओं में आ गया है l दरअसल प्रशांत किशोर ने एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कुछ ऐसा दावा किया है, जिसके बाद से वह चर्चाओं में आ गए l उन्होंने दावा किया है,कि भाजपा तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रही है l प्रशांत किशोर का आकलन है कि भाजपा को इस बार भी 300 के करीब सीटे मिलने जा रही है l

प्रशांत किशोर के मुताबक, हिंदी पट्टी के राज्यों में भाजपा अपना पिछला प्रदर्शन ही दोहारती नजर आ रही है l इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी बयान दिया l प्रशांत किशोर ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाना आसान नहीं है lअभी भाजपा की लीडरशिप में अमित शाह के बाद दूसरा नाम योगी आदित्यनाथ का है l प्रशांत किशोर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश की लीडरशिप बदलना इतना आसान है l मगर उत्तर प्रदेश को संभालना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा l आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया था l उन्होंने कहा था,अगर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाती है,तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 2 से 3 महीनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे l अरविंद केजरीवाल का ये बयान काफी वायरल हुआ था lअरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद सियासत भी गर्मा गई थी l

यह भी पढ़ें :   दलितों की नाराजगी से बिगड़ेगा,2027 का गेम,सोच में बीजेपी !

अमित शाह से लेकर,खुद सीएम योगी आदित्यनाथ तक ने केजरीवाल पर तंज कसा था l अब इस मामले पर खुद प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है और उन्होंने साफ कहा है,कि खुद अरविंद केजरीवाल भी जानते हैं,कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला और यूपी से योगी आदित्यनाथ को हटाना इतना आसान नहीं l मतलब साफ है,कि जहां एक तरफ आम जनमानस में यह संदेश जा रहा है कि,इंडिया गठबंधन बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और एनडीए गठबंधन को करारी शिकस्त मिलेगी l उन बातों पर भी प्रशांत किशोर के इस के इन वक्तव्ययो के बाद,यह साबित हो जाता है,कि एनडीए गठबंधन पर कोई खास असर पड़ने वाला नहीं है l ऐसे में प्रशांत किशोर का यह कथन अगर सत्य होता है,तो यह इंडिया गठबंधन के लिए हैरानी और परेशानी बढ़ाने वाली बात होगी,तो वहीं एनडीए गठबंधन को इस खबर के बाद आत्मविश्वास मिलता हुआ दिखेगा

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top