एक तरफ विधानसभा उपचुनाव ने दस्तक दे दी है,तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपनी कमर कसते हुए,केरल की वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी को उतारने का मन बना लिया है,लेकिन प्रियंका गांधी के उतरते ही,योगी सरकार में हड़कंप मचा हुआ है l योगी सरकार का कौन सा मंत्री प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से,हैरान और परेशान सा दिख रहा है और इस मंत्री ने ऐसा क्या कदम उठा दिया ? जिससे अब कांग्रेसियों में गुस्सा भड़क गया है l दरअसल,भारतीय राजनीति में लंबे इंतजार के बाद,आखिरकार प्रियंका गांधी का चुनावी राजनीति में पर्दापण होने जा रहा है l केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए,कांग्रेस पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है l जिसे उनके भाई राहुल गांधी ने रायबरेली में जीत के बाद खाली कर दिया था l अब इसको लेकर भाजपा नेता और रायबरेली से राहुल के खिलाफ लड़ने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने तंज कसा है,जिसे लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अजय राय भड़क गए l आखिर दिनेश प्रताप सिंह के सामने,अजय राय टक्कर देने के लिए क्यों उतर आए ?
योगी सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका के वायनाड से लड़ने को लेकर एक्स पर पोस्ट किया l दिनेश ने लिखा कि,अन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई वहां,जहां लड़ना ना पड़े l बूढ़ी जो हो गई l उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका की तरफ से दिए गए स्लोगन पर यह तंज कसा,जिसमें प्रियंका ने बोला था- लड़की हूं, लड़ सकती हूं l अजय राय ने दिनेश सिंह के इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा- ये यूपी सरकार में मंत्री और बुरी तरह सांसदी का चुनाव हारे हुए,भाजपा नेता दिनेश सिंह हैं l महिलाओं के बारे में इनकी भाषा और ख्याल देखिये l महिलाएं चुनाव लड़ने के लिए जब उतरती हैं, तो उन्हें सैकड़ों ऐसे बदमाश किस्म के लोगों की घटिया भाषा सुननी पड़ती है l कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा कि,ऐसे लोग भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं l इसलिए महिला सुरक्षा का प्रदेश में बुरा हाल है l गौरतलब है कि,वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव अगले महीने 13 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान के साथ ही होगा l
इस साल हुए,लोकसभा चुनाव में यह माना जा रहा था,कि प्रियंका भी संसदीय राजनीति का आगाज कर सकती हैं l पहले चर्चा थी,कि वह वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोक सकती हैं l कुछ विश्लेषक ऐसा भी मान रहे थे,कि वह अमेठी में स्मृति ईरानी को चुनौती दे सकती हैं,लेकिन उन्होंने नहीं लड़ने का फैसला किया l अब वह वायनाड से चुनाव लड़ने जा रही हैं l इस बीच गुस्साए कांग्रेसियों ने दिनेश प्रताप सिंह के बंगले के बाहर कालिख पोतकरअपने गुस्से का इजहार किया और गेट पर लिख दिया चोर l फिलहाल एक तरफ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां सरगर्मियां तेज हो चुकी है,तो वहीं दिनेश प्रताप सिंह का यह विवादित बयान l,कांग्रेसियों को एक मुद्दा भी दे गया है l जिसे वह महिला सुरक्षा के नाम पर कैश करने में कहीं से भी पीछे नहीं रहेंगे l