बीजेपी में चल रही आपसी खींचतान के बीच अखिलेश यादव एक बार फिर भाजपा सरकार पर आज हमलावर दिखे l सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला है l लखनऊ में पार्टी कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए,यूपी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और खासकर पुलिस की निरंकुशता को केंद्र में रखा l अखिलेश ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा, कुछ लोग मोहरा बन गए है,दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं l अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है,जिसके नाम मे संविधान के समाजवाद शब्द आता है l हाल ही में चर्चा में रहे बलिया वसूली मामले पर अखिलेश ने कहा, जब हम विपक्ष में रहकर सवाल उठाते थे, तो प्रदेश सरकार हमको कहती थी, कि करप्शन को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है l
वे लेाग आंकड़े लेकर आते थे, दावा करते थे,लेकिन आज जिस तरह हम सुन रहे हैं,कि उनके अपने नेता विधायक ही कह रहे हैं,कि उन्होंने अपने जीवन काल मे ऐसा भ्रष्टाचार नहीं देखा l अखिलेश ने कहा, एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया था,कि भ्रष्टाचार हो रहा है l अखिलेश ने मीडिया से कहा,आज ‘पुलिस ही डाकू’ की हेडलाइन अखबार अगर लिख रहे हैं तो समझ जाइए,क्योंकि वे खुलकर लिखने को मजबूर हुए हैं l आज यह स्थिति है l प्रधान सांसद’ जी के क्षेत्र में पुलिस वसूली करती पकड़ी गई l हमने तो ये भी देखा कि,पुलिस खुद रेट तय कर रही है कि टांग पर गोली मारने पर कितना रुपया मिलेगा l फर्जी एनकाउंटर पर अखिलेश बोले, नोएडा में जब पहला फ़र्ज़ी एनकाउंटर एक जिम ट्रेनर का हुआ था,तो हमने उसको उठाया था l झांसी में इन्होंने फर्जी एनकाउंटर किया l
कोर्ट से उसकी एफआईआर लिखी गई l उस परिवार को सरकार न्याय नहीं दिला पाई l उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली l सरकार में बैठे लोग जिनके पास सम्पर्क और पैसा है,वे लोग लखनऊ सरोजिनी नगर के मामले में खुलासा नही होने दे रहे हैं l उन्होंने आगे कहा, इसी सरकार में एक आईपीएस कितने दिन फरार रहा l आप सब जानते हैं l फाइलें भरी पड़ी है l कुकरैल मामले पर अखिलेश ने कहा, अब भाजपा वाले नाले को रिवर फ्रंट बना रहे हैं l नाले के पानी को कहां ले जाएंगे, जो रिवर फ्रंट बना है उसको नहीं सहेज पा रहे हैं l वो बेस्ट ग्रीन प्लांटेशन का उदाहरण है l अखिलेश आज प्रदेश कार्यालय से बीजेपी सरकार पर काफी हमलावर दिखाई दिए हैं l 29 जुलाई को विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है l ऐसे में कहीं ना कहीं,अखिलेश के पास इस समय फर्जी एनकाउंटर से लेकर बलिया में पुलिस द्वारा की जा रही उगाही का मुद्दा,अहम होगा l देखना यह होगा,कि योगी अपना बचाव किस तरीके से कर पाते हैं ll