India Junction News

अयोध्या में योगी के इस प्लान से,उड़ गई अखिलेश की नींद !

India Junction News Bureau

Author

Published: July 26, 2024 7:40 pm

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चार दिग्गज मंत्री पहला नाम है कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का l दूसरा संसदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह,खेल मंत्री गिरीश यादव खाद्य और रसद मंत्री सतीश शर्मा और MLC अवनीश पटेल l आखिर यह सब फैजाबाद क्यों पहुंचे हैं ? यह वही फैजाबाद है,जिसे अब योगी के शासनकाल में अयोध्या के नाम से जाना जाता है और यहां की एक सीट है,जिसको हम मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र कहते हैं l योगी सरकार के यह मंत्री,दरअसल फैजाबाद की विजिट पर यूं ही अचानक नहीं पहुंच गए l यही नहीं विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर में आने वाले चारों मंडलों के अध्यक्ष और प्रभारी के साथ बीजेपी ने सहादतगंज स्थित पार्टी कार्यालय में एक बैठक भी की l यह बैठक क्यों की गई और इस बैठक में ऐसी कौन-कौन सी रणनीतियां बनाई गई है ?

दरअसल,अयोध्या ही एक ऐसी सीट थी,जिसने पूरे देश में जितनी तेजी के साथ बीजेपी का ग्राफ बढ़ाया था,अयोध्या में मिली हार के बाद बीजेपी का ग्राफ उतनी तेजी के साथ नीचे गिरा और 37 सीटों की जीत हासिल कर,देश की सबसे बड़ी तीसरी पार्टी बनी सपा की तरफ से,अवधेश यादव ने यहां पर लोकसभा संसदीय सीट पर कब्जा कर लिया l अब बारी थी विधानसभा उपचुनाव की l मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव भले ही,अभी घोषित न हुए हो,लेकिन भाजपा यहां अभी से ही अलर्ट मोड पर आ गई है l दरअसल यही वह सीट है,जो बीजेपी के लिए नाक का बाल बनी थी और फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट के साथ सभी 10 सीटों पर यूपी में होने वाले उपचुनाव में,भाजपा किसी भी कीमत पर हार का मुंह अब नहीं देखना चाहती है,क्योंकि यही अभी योगी की असली परीक्षा है l

क्योंकि माना जा रहा है,कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व लोकसभा में मिले परिणामों से नाखुश है और यही एक ऐसा मौका भी होगा,जिसमें योगी यह साबित करेंगे,कि उनको लोकसभा चुनाव में ज्यादा सफलता भले ही ना मिल पाई हो,लेकिन उनकी पार्टी का जनाधार अब तक कम नहीं हुआ है,बल्कि बढ़ा है l इसी को साबित करने के लिए,विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीटों को जीतने का दावा कर रहे योगी, अब पूरी तरह से मैदान में उतर चुके हैं l योगी ने इन सभी सीटों को जीतने के लिए मजबूत रणनीति भी बना ली है l इसी रणनीति के तहत,योगी सरकार के चार मंत्री,मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे l

यह भी पढ़ें :   डॉन श्री प्रकाश शुक्ला की वह अनसुनी कहानी,जिसने पहुंचाया उसे मौत के मुंह तक !

मकसद था बीजेपी के कार्यकर्ताओं को यहां पर एकजुट कर जनता से सीधा संवाद बनाए रखने का l खेल मंत्री गिरीश यादव ने मंडल के सभी पदाधिकारीयो को क्षेत्र में सक्रिय रहने और बूथो पर काम करने वाले पदाधिकारीयो से नियमित संपर्क करने के आदेश दिए हैं l यहां पहुंचे चारों मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल बूथो पर विशेष ध्यान देते हुए दिखाई दिया l उन्होंने कार्यकर्ता और पदाधिकारी से खास तौर पर अपील की,कि जनता से विपक्ष के झूठ के बारे में चर्चा जरूर करेंl यही विधानसभा उपचुनाव में जीत का मंत्र होगा l फिलहाल योगी के चार मंत्री उपचुनावों की घोषणा से पहले ही,जिस तरह से सक्रिय दिखाई दिए l उसे देखकर लगता है,कि फैजाबाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में योगी किसी भी तरीके से पीछे नहीं रहने वाले l

Scroll to Top