सरफराज खान
ब्यूरो लखीमपुर
इस समय उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गलियारों से एक के बाद एक आरोप और प्रत्यारोप के तमाम दौर चल रहे हैं l कही,अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ पर उंगली उठा रहे हैं,तो कहीं योगी आदित्यनाथ लाल टोपी और जालीदार टोपी के मामले में अखिलेश से एक कदम आगे होते हुए,दिखाई दे रहे हैं,लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हुए,लखीमपुर जिले से आए एक वीडियो ने राजनितिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं l
दरअसल,उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के नेता ने भाजपा विधायक मंजू त्यागी पर सहकारी समिति के चुनाव में उनका नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाया है l सपा नेता का कहना हैं,कि स्थानीय भाजपा विधायक मंजू त्यागी ने फूलबेहड़ सहकारी समिति के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारियों से उनके दस्तावेज जबरन छीन लिए l सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है l इस मामले में सपा चीफ अखिलेश यादव ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी भाजपा पर तीखा प्रहार किया है l समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल, सपा जिला अध्यक्ष रामपाल यादव और पूर्व सपा विधायक रामसरन ने श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक मंजू त्यागी पर एसडीएम की मौजूदगी में उम्मीदवार के नामांकन पत्र को छीनकर नॉमिनेशन प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया है l
पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने दावा किया,कि उनके उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया था और इसके सबूत उनके पास हैं l मगर, भाजपा विधायक मंजू त्यागी ने इस प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया l इस घटना के बाद, सपा नेताओं ने विधायक की कड़ी निंदा करते हुए,इसे भाजपा नेताओं द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का प्रयास बताया l सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,कि लखीमपुर के श्रीनगर विधानसभा से भाजपा विधायिका मंजू त्यागी ने गन्ना समिति के चुनाव का पर्चा,SDM के हाथ से छीन लिया और तेजी से भाग गईं और योगी सरकार के अफसर मुंह ताकते रह गए और विधायिका के समर्थकों से गाली अलग खाए l
अब सीएम योगी बताएं कि,उनका बुलडोजर किस बिल में घुस गया है? इसके साथ-साथ अखिलेश ने समाजवादी पार्टी के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट,”X” पर तमाम खरी खोटी योगी सरकार को सुनाई है l अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है,कि कानून व्यवस्था और अपराधियों पर नकल कसे जाने वाली योगी सरकार पर उठ रहे,इन सवालों का जवाब योगी कब और कैसे देते हैं