2024 लोकसभा चुनाव में सपा की मजबूती साफ नज़र आ रही है जीत आखिर किसके पाले में आएगी ये 4 जून तक साफ हो जाएगा चुनावी प्रचार लगातार जारी है जीत-हार को लेकर कयास अब तेज हो गए हैं आपको बात दे की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छठे चरण की वोटिंग की इस बीच बीच अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के घर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया है जिसे लेकर सियासत गरमा गई है l
सपा अध्यक्ष लालजी वर्मा के घर का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस की टीम दिखाई दे रही है अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और इसे हार की हताशा बताया l उन्होंने कहा की बीजेपी ईमानदार छवि के नेता की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही हैl इस वीडियो में सपा प्रत्याशी पुलिस कर्मियों से बहस करते हुए नजर आ रहे हैंl
सपा अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा, सपा से जीत रहे अंबेडकरनगर प्रत्याशी श्री लालजी वर्मा के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। ये श्री लालजी वर्मा जी की ईमानदार छवि को धूमिल करने की पूरी कोशिश की गई है घोर अखिलेश ने कहा ये हारती हुई भाजपा की हताशा हैl सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा ने प्रशासनिक अमले पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि “इसका जवाब लोग अपने वोट से देंगेl