India Junction News

सामने आया अखिलेश का दम,2027 में 300 पार जाएंगे हम !

India Junction News Bureau

Author

Published: June 13, 2024 5:45 pm

अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश में लीड करने के बाद,अपनी पहचान के तौर पर अब 300 पार का नारा लगाना शुरू कर दिया है l लोकसभा चुनाव 2027 की तैयारीया अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं से यह कहकर कर दी,कि अबकी बार चुनाव में जीत का बिगुल समाजवादी पार्टी फूंक देगी l इन सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद,करहल विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है l उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना त्यागपत्र भेजा है l इसके साथ ही फैजाबाद सीट से पहली बार समाजवादी पार्टी के सांसद चुने गए,अवधेश प्रसाद ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है l अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक थे l

दरअसल इस लोकसभा चुनाव 2024 में कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर आखिरी तक सस्पेंस चला,कि अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे या फिर कहीं और से लेकिन चुनाव के ठीक पहले,अखिलेश ने फैसला लेते हुए कन्नौज लोकसभा सीट को चुना l यही नहीं लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद,यह भी कयास लगाए जा रहे थे,कि अब अखिलेश यादव राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए,दिखाई देंगे l

यही वजह है,कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए,अखिलेश अब नए जोश के साथ वापसी भी कर चुके हैं l मैनपुरी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हुई एक बैठक में,अखिलेश ने करहल विधानसभा से विधायक पद छोड़ने का फिलहाल फैसला कर लिया है l अब वह कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे l लखनऊ पहुंचे सभा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस्तीफा की एक कॉपी विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय को भी भेज दी है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top