India Junction News

अरविन्द केजरीवाल ने दी भाजपा को चुनोती , प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दिया चैलेंज

India Junction News Bureau

Author

Published: October 7, 2024 5:06 pm

अरविंद केजरीवाल जेल से छूटने के बाद लगातार,भाजपा के लिए एक चैलेंज बनते जा रहे हैं l पहले तो अतिशी को मुख्यमंत्री बनाया,उसके बाद तमाम तरह के विवाद उठे l केजरीवाल की इस चल को ढोंग करार दिया गया l लेकिन एक बार फिर अरविंद केजरीवाल बीजेपी को खुली चुनौती दे रहे हैं,लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को क्यों चुनौती थी जनता के बीच भाजपा की कौन सी पोल खोलते नजर आ रहे हैं और जनता के बीच भाजपा की कौन सी पोल पट्टी को लेकर भाजपा की फजीहत करना चाहते हैं l

दरअसल,आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्या मंत्री अरविन्द कजरीवाल पिचले दिनों अपने मुख्यमंत्री पद से इस्ताफा दे चुके हैं l,तो वहीँ इस्तीफा देने के बाद अब भाजपा को अपना निशाना बनाते हुए नज़र आ रहे हैं l केजरीवाल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार को बड़ी चुनौती दी है l मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत’ में भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती दी है यही नहीं विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सीधे तौर पर हुंकार भर दी है और यह हुंकार किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि सीधे भाजपा के खिलाफ है केजरीवाल ने स्टेडियम से कहा कि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है l देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाले साबित होंगे और भाजपा सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा की,अगर भारतीय जनता पार्टी में हिम्मत है,तो नवंबर में ही महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दिल्ली में भी चुनाव कराए l

यह भी पढ़ें :   विधानसभा उपचुनाव की घोषणा,कौन करेगा अग्नि परीक्षा पार? सपा या बीजेपी !

“तो वहीँ अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा की “BJP के डबल इंजन का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है l डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है l सभा मे कसम खाते हुए केजरीवाल ने अपने दिल की बात जनता के सामने रखी कहा,आज मैं आप लोगों के सामने कसम खाता हूं,कि दिल्ली को LG से मुक्त कर पूर्ण राज्य बनाएंगे और इसी सभा में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को चैलेंज करते हुए कहा की , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं आपको चैलेंज करता हूं l आप अपने 22 राज्यों की सरकार में एक भी काम ऐसा करके दिखा दो,जो दिल्ली के अंदर हुआ है l लोगो को भाजपा के खिलाफ संबोधित करते हुए कहा,की BJP वालों को अगर आपने वोट देकर जिता दिया तो ये स्कूल-अस्पताल, डीटीसी, डीजेबी, बिजली विभाग सब अपने दोस्त को दे देंगे l फिर आपकी बसों का किराया कितना बढ़ जाएगा, ये आपकी मुफ्त बिजली समेत सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर देंगे l लगातार जिस तरह से अरविन्दकेजरीवाल भाजपा को खुली चुनौतियां देते हुए नजर आ रहे हैं,उसके चलते क्या होगा अब lभाजपा का अगला वार ? आने वाले समय में यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा l

Scroll to Top