India Junction News

विधानसभा उपचुनाव की घोषणा,कौन करेगा अग्नि परीक्षा पार? सपा या बीजेपी !

India Junction News Bureau

Author

Published: October 16, 2024 4:51 pm

यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से राजनीतिक दल आम चुनाव के लिए हवा तैयार करने में लगे हैं l भाजपा की नजर बेहतर प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव की निराशा से बाहर निकलने पर है l वहीं, सपा अधिक सीटें जीतकर 2024 के विनिंग मोमेंटम को बनाए रखना चाहती है l यही वजह है,कि पक्ष-विपक्ष दोनों ने ही उपचुनाव को साख का सवाल बनाया है l प्रदेश में गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, मझवा, फूलपुर और करहल में उपचुनाव होने हैं l अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट का कार्यक्रम चुनाव याचिका लंबित होने के चलते आयोग ने जारी नहीं किया है l गाजियाबाद, खैर, फूलपुर सीट भाजपा के पास थी, जबकि मीरापुर उसके सहयोगी रालोद और मझवा निषाद पार्टी के खाते में थी l करहल, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी सीट 2022 में सपा ने जीती थी l जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है,उनका दायरा पश्चिम से पूर्वांचल तक फैला हुआ है l गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर और मीरापुर वेस्ट यूपी की सीटें हैं l कटेहरी, मझवा और फूलपुर पूर्वांचल के हिस्से में आती हैं l करहल और सीसामऊ सेंट्रल यूपी में शामिल हैं l इसलिए, चुनाव के नतीजे एक तरह से पूरे यूपी के वोटरों के मूड के तौर पर देखे जाएंगे l

साथ ही यही उपचुनाव कहीं ना कहीं 2027 में होने वाले विधानसभा और 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव का आईना होंगे और इसी लिटमस टेस्ट में समाजवादी पार्टी अपना जलवा दिखाएगी तो वही उसके सामने बीजेपी का मजबूत किला भी होगा l जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है l आखिर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और बीजेपी की तरफ से योगी आदित्यनाथ ने कौन से मजबूत किले के साथ,पूर्व से लेकर पश्चिम तक के इस उपचुनाव को,अपनी पकड़ में किया है ? यह सब कुछ आज की रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे भी और बताएंगे भी l दरअसल,उपचुनाव आम तौर पर सत्ता पक्ष के लिए आसान माने जाते हैं, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर वोटों के आंकड़ों ने भाजपा की चिंता और सपा की उम्मीदें बढ़ाई हैं l यही वजह है कि दोनों दल यहां जमीनी तैयारी पुख्ता करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं l

यह भी पढ़ें :   क्या राजनीति में होगी अब पारिवारिक लड़ाई l

इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में हुए चुनाव के बाद जैसे ही इंडिया गठबंधन से समझौता किया था l माना यह जा रहा था,कि कांग्रेस की की बढ़ती हुई सीटे कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी को झटका देगीl लेकिन उल्टा समाजवादी पार्टी न सिर्फ कांग्रेस की लीडरशिप अपने हाथ में लेने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया था l जिसमें पूर्वांचल के अंदर समाजवादी पार्टी ने मजबूत बढ़त हासिल करते हुए,अपना सिक्का जमा लियाl 30 सीटो के साथ,जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी ने न सिर्फ कांग्रेस को कांग्रेस से लीडरशिप छीन ली,बल्कि बीजेपी को भी करारा जवाब देकर,अयोध्या अपने हाथों में ले ली l अब ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने होंगे l जहां एक तरफ अखिलेश यादव करहल से अपनी चुनावी सभाओं का शुरुआत करेंगे,तो वही हरियाणा में धूम मचा चुके योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को टारगेट बना रखा है l अब ऐसे में बहराइच में हुए धार्मिक उन्माद का असर,विधानसभा के होने वाले इन 9 सीटों के उपचुनाव पर किस तरह से पड़ता है यह भी देखने वाली बात होगी l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top