India Junction News

इस शख्स की वजह से,संघमित्रा जाएगी जेल !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 5, 2024 6:29 pm

दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी दल जब एक हुए,तो सबका केवल एक ही वार था,कि भारतीय जनता पार्टी एक वॉशिंग मशीन की तरह काम कर रही है lपार्टी के अंदर जो शामिल हो जाता है,उसके सभी पाप धुल जाते हैं और पार्टी से बगावत करने वालों का नतीजा क्या होता है ? यह बताने की जरूरत नहीं lकुछ ऐसा ही,माजरा इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 से पहले,उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है l लेकिन इस बार,कभी बीजेपी के करीबी रहे दो नेताओं पर गाज गिर रही है और यह गाज भाजपा ने नहीं,बल्कि न्यायालय ने गिराई है lआखिर भाजपा के वह दो कौन से पूर्व और वर्तमान नेता है l जो अब जेल भी जा सकते हैं l दरअसल,उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य,उनकी सांसद बेटी संघमित्रा के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है l

बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य पर धोखाधड़ी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और आपराधिक साजिश का आरोप लगा है l एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी सांसद संघमित्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है l बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य को झटके पर झटके लग रहे हैं l इससे पहले बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का टिकट भी काटा l अब इसके बाद संघमित्रा को कोर्ट से भी तगड़ा झटका लग गया है lदरअसल,लखनऊ के दीपक कुमार स्वर्णकार नाम के युवक ने कोर्ट में,परिवारवाद दायर कर बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य, शिवा मौर्य, उत्कर्ष मौर्य, नीरज तिवारी, चिंटू शुक्ला और रितिक सिंह गौतम को आरोपी बनाया था l दीपक कुमार ने संघमित्रा मौर्य के खिलाफ बिना तलाक के दूसरी शादी करने और स्वामी समेत अन्य के खिलाफ,गंभीर आरोप लगाए हैं l वादी दीपक कुमार स्वर्णकार ने,परिवारवाद दायर करते हुए,आरोप लगाया है,कि वो 2016 से सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी,संघमित्रा मौर्य के साथ रिलेशनशिप में था l दीपक के मुताबिक,3 जनवरी 2019 को उसने संघमित्रा मौर्य के घर पर ही स्वामी प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में विवाह किया था l

यह भी पढ़ें :   पल्लवी ने खेला मास्टर कार्ड,सदमे में अखिलेश !

हालांकि मई 2019 के लोकसभा चुनाव के शपथ पत्र में,संघमित्रा मौर्य ने खुद को अविवाहित बताया था l आरोप है,जब उसने 2021 में स्वामी प्रसाद मौर्य से कहा कि,उसकी संघमित्रा मौर्य से विधि विधान के साथ शादी होनी चाहिए l तब स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी l ऐसा आरोप लगाते हुए,दीपक कुमार ने कोर्ट का सहारा लिया था l एसीजेएम तृतीय एमपी-एमएलए अंबरीश कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने,इस मामले में तीन बार समन और दो बार जमानती वारंट जारी किया था l इसके बाद भी हाजिर न होने पर,गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है l ऐसे में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले,स्वामी प्रसाद मौर्य पहले ही हिंदुओं के निशाने पर थे और उसके बाद,बेटी संघमित्रा का बदायूं से टिकट कटने के बाद, बाप और बेटी के साथ,परिवार के अन्य सदस्यों पर कानून का शिकंजा कसने से,पूरे मौर्य परिवार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं l ऐसे में अगर मौर्य परिवार की गिरफ्तारी होती है,तो चुनाव के ठीक पहले,यह स्वामी प्रसाद मौर्य के पूरे परिवार के लिए, तगड़ा सदमा भी होगा

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top