इस लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित सीटे ना मिलने से बीजेपी में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लीडरशिप सवाल उठे थे कार्य समिति की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम की नाराजगी भी मुख्यमंत्री को लेकर सामने आई थी l लेकिन आरएसएस और तमाम बड़े नेताओं के बीच बचाव के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर पावर में आ चुके हैं l मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के हाथ में नेतृत्व है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर खुद मैदान में आकर पूरा प्लान बिछा चुके हैं l अब ऐसे में इस बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू वोट बैंक को अपनी तरफ आकर्षित करने और देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को लेकर कौन सा नया फरमान जारी किया है और इस फरमान का विधानसभा उपचुनाव से क्या है,सीधा कनेक्शन ? दरअसल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है,कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों या साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है l लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी l त्योहारों के दृष्टिगत सीएम योगी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की l बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि हर मत और संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए l
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि, महापुरुषों के प्रति सभी नागरिकों के मन में कृतज्ञता का भाव जरूरी है, लेकिन इसे जबरन नहीं थोपा जा सकता. अगर कोई भी व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, देवी-देवता, महापुरुषों या संप्रदाय की आस्था के खिलाफ टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता से सजा दी जाएगी l मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ या महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करता है, तो उसे कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी l सभी मत, मजहब और संप्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा l उन्होंने स्पष्ट किया कि,विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ या आगजनी स्वीकार नहीं की जाएगी l जो भी ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी l
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए l माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें l महिला सुरक्षा के प्रति भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज करने को कहा गया है l महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें l मतलब साफ है,कि इस बैठक में जहां एक तरफ नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे,शोषण को लेकर l,योगी आदित्यनाथ सख्त दिखाई दिए हैं,तो वहीं बातों बातों में यह भी संदेश दे दिया है,कि हिंदू धर्म की आस्थाओं,उनके देवी देवताओं को अभद्र टिप्पणी वाली करने वालों और धर्म को नुकसान पहुंचाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा l