India Junction News

उपचुनाव से पहले, होगा UP सरकार में ,बड़ा फेर बदल !

India Junction News Bureau

Author

Published: July 18, 2024 7:50 pm

बीते तीन दिनों पहले कार्य समिति की बैठक,जहां एक तरफ बीजेपी की मजबूत ताकत को बयां करने के लिए की गई थी,लेकिन इसी बैठक के बाद,भाजपा के अंदर इतना बड़ा घमासान शुरू हो गया,जो शायद उत्तर प्रदेश की राजनीति को हिला देने के लिए काफी होगा और कहीं ना कहीं केशव प्रसाद मौर्य का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अचानक मिलना फिर उसके बाद भूपेंद्र चौधरी चौधरी का दिल्ली दरबार में पहुंचना l यह कुछ ऐसे प्रकरण है जो,निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की राजनीति के यूटर्न को बयां कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच, अंदर खाने बीजेपी में क्या कुछ खास चल रहा है ? इसके कुछ “लीक प्वाइंट” और “लूप होल” दरअसल,जानकारों की माने तो,कार्यसमिति की बैठक में आए एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि,मोदी और शाह में अब वह कूबत नहीं है,कि वह योगी से टकरा सके विपक्ष का ही सामना कर ले जाएं तो बड़ी बात है l हालांकि जानकारों की माने,तो योगी सरकार में ही सबसे ज्यादा क्षत्रियों का नुकसान हुआ है l

लेकिन फिर भी पुरुषोत्तम रूपाला की एक टिप्पणी से गुजरात,राजस्थान,उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेशों में क्षत्रियों की नाराजगी से भाजपा को काफी नुकसान हुआ है l ऐसे में योगी को छेड़कर पूरे भारत के क्षत्रियों और संतों की नाराजगी लेकर,केंद्रीय नेतृत्व वेंटिलेटर पर नहीं जाना चाहता है I इधर भाजपा में इधर भाजपा में अंदरुनी बढ़ते विवाद को लेकर,अपुष्ट खबरें सामने आ रही है l,तो इसी बीच,एक बार फिर,समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कूटनीतिक ब्यंग्य बाण से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को खुला ऑफर देकर,योगी को टारगेट करने की कोशिश की और कहा कि,बिहार की घटना को उत्तर प्रदेश में दोहराई जा सकती है l केशव प्रसाद मौर्य 100 विधायक लेकर अपने साथ आएं,तो उन्हें समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री बना देगी l

अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में कहा कि जो बिहार में हुआ,वह यूपी में भी हो सकता है l बीजेपी के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है, पर चर्चाओं का दौर जारी है l कई विधायक खुलकर बयान दे चुके हैं l ऐसे में विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर है l अखिलेश ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री बनने का सपना तो देखा लेकिन पूरा नहीं हो पाया l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा,कि केन्द्र से जब तक भाजपा बेदखल नहीं होगी तब तक भारत के संविधान पर खतरा बना रहेगा l भाजपा सरकार के रहते न आरक्षण के प्राविधान बचेंगे और न सामाजिक न्याय मिलेगा l

यह भी पढ़ें :   योगी ने भरी हुंकार,राहुल को दिया ललकार l बदल गए राहुल के बोल !

किसानों की आय दुगनी नहीं होगी l नौजवानों की बेरोजगारी बनी रहेगी l भाजपा सरकार नए-नए कानून बनाकर निर्दोषों का उत्पीडन कर रही है l अखिलेश यादव डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने भाजपा की कम होती सीटों पर भी तंज किया, और कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है l अब भाजपाई एक-दूसरे को कोस रहे हैं l उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात ने भी इस समय विपक्ष को पूरी तरह से मौका दे रखा है l

केशव 48 घंटे के अंतराल में नड्डा से दूसरी बार मिले हैं l इसे लेकर तरह- तरह की कयासबाजी शुरू हो गई है l भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक में,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर सीएम योगीआदित्यनाथ के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने वाले भाषण के बीच,केशव ने बैठक में फिर दोहराया था,कि संगठन सरकार से बडा है l उसके बाद नड्डा से केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात को यूपी के मौजूदा सियासी हालात से जोड़कर भी देखा जा रहा है और केशव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच विवाद की लकीर खींची जाने की भी बात,इस समय मीडिया की सुर्ख़ियों से लेकर,विपक्ष के लिए मुद्दों के मामले में एक “हॉट केक” बन गया है l

Scroll to Top