India Junction News

तेजस्वी-राहुल की मटन पार्टी पर गरमाई बिहार की सियासत, ‘कांटा लगा’ वाले तंज पर सम्राट चौधरी ने दिया करारा जवाब

India Junction News Bureau

Author

Published: May 29, 2024 4:07 pm

तेजस्वी-राहुल की मटन पार्टी पर गरमाई बिहार की सियासत, 'कांटा लगा' वाले तंज पर सम्राट चौधरी ने दिया करारा जवाब

लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंत की ओर बढ़ चुका है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान होना है और 4 जून को नतीजे घोषित हो जाएंगे. उससे पहले एक बार फिर बिहार की राजनीति में मटन, मछली और मुर्गे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार होने लगा है. नवरात्र से पहले चार्टेड प्लेन में मुकेश साहनी के साथ तेजस्वी यादव के मछली खाने के वीडियो ने राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया था.

राजद नेता तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ लंच पर राजनीतिक चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी भी तेजस्वी और मीसा भारती के साथ लंच करते दिख रहे हैं. राहुल कहते हैं, ‘खाना तेजस्वी का टॉप क्वालिटी का रहता है.’

इस पर तेजस्वी यादव मजाकिया लह​जे में कहते हैं, ‘राहुल जी अब आप दो बार मटन खा चुके हैं.’ वह संभवतः उस वाकये की बात कर रहे हैं जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, लालू यादव ने राहुल गांधी को चंपारण मटन पकाना सिखाया था, जिसका वीडियो कांग्रेस सांसद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था. तेजस्वी की बात सुनकर राहुल गांधी कहते हैं, ‘भाई अब मुझे खिलाना पड़ेगा… अब मेरी बारी है. मैं आपको इनवाइट करूंगा. मेरी बहन भी आप लोगों के लिए खाना पकाना चाहती है.

फिर तेजस्वी वीआईपी चीफ से कहते हैं, ‘साहनी जी, आपके मछली का कांटा मोदी जी के गले में लगा है.’ तेजस्वी और साहनी की बातचीत के बीच राहुल गांधी कह रहे हैं, ‘यही सब तो बातें करते रहते हैं ये लोग… क्या खाते हो… क्या बोलते हो… क्या पीते हो.’ इस बातचीत में लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती भी शामिल होती हैं और पीएम मोदी पर अपने चुनाव प्रचार के दौरान विकास समेत अन्य जरूरी मुद्दों पर बात नहीं करने का आरोप लगाती हैं.

कांटा तेजस्वी को लगा है, तभी व्हीलचेयर पर चल रहे: सम्राट चौधरी
राहुल और लालू फैमिली के सदस्यों के लंच पर राजनीतिक चर्चा वाले वीडियो पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘पीएम मोदी को कांटा नहीं लगा, तेजस्वी यादव को जरूर लग गया है. 34 वर्ष का नौजवान व्हीलचेयर पर चढ़े ये दुर्भाग्य है हम लोगों का. ये लोग सनातन विरोधी हैं, राम विरोधी हैं, भगवान विरोधी हैं. ये सावन के महीने में मटन खाने वाले लोग हैं. नवरा​त्र में मछली खाने वाले लोग हैं. इसलिए जनता और भगवान दोनों देख रहे हैं और 4 तारीख रिजल्ट इनको पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें :   स्मृति का क्यों है मोदी से नाखुश ?

सम्राट चौधरी ने कहा, ‘ये लोग किसी काम के नहीं हैं. निकम्मे लोग हैं. राहुल गांधी की चार पीढ़ियों ने इस देश को लूटने का काम किया है. लालू यादव स्वयं और उनके प​रिवार के सदस्यों ने बिहार को लूटने का काम किया है. कभी चारा खाया, कभी जमीन के बदले नौकरी दिया.’ लालू यादव ने मंगलवार को पाटलिपुत्र में अपनी बेटी मीसा भारती के लिए जनसंपर्क किया. इस दौरान वह फुलवारी शरीफ की इमारत-ए-शरिया में पहुंचे और मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की. इसका जिक्र करते हुए सम्राट चौधरी ने उन्हें मोहम्मद लालू प्रसाद यादव कहकर संबोधित किया.

तेजस्वी 4 जून के बाद वैकल्पिक करियर ऑप्शन तलाश रहे: चिराग

लोजपा के मुखिया चिराग पासवान ने तेजस्वी-राहुल के लंच वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच मछली और मटन पार्टी की बातचीत से साफ है कि 4 जून के बाद ये सब लोग फ्री हो जाएंगे और एक दूसरे के यहां जाकर मटन और मछली पार्टी करेंगे. विपक्ष के पास 4 जून के बाद कोई काम तो रहेगा नहीं, इसीलिए मछली-मटन पार्टी पर चर्चा चल रही है. 4 जून को एनडीए जब शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहा होगा, तब विपक्ष मटन और मछली पार्टी करने की तैयारी कर रहा होगा. तेजस्वी यादव को आजकल पता नहीं क्या हो गया है. आजकल वह रैली में गाना गा रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह 4 जून के बाद वैकल्पिक करियर ऑप्शन तलाश कर रहे हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top