India Junction News

लौरेंस को बोला भाई , हो गया गिरफ्तार …

India Junction News Bureau

Author

Published: November 5, 2024 4:47 pm

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है l एक बार फिर एक ट्राफिक पुलिस को सलमान खान के नाम की धमकी मिल्ली है l वहीँ इस खबर ने पुरे बॉलीवुड में सनसनी बना दी है l लेकिन मुंबई पुलिस ने पूछ ताछ करते हुए l ऐसा करने वाले बदमासों को गिरफ्तार कर लिया है l बताया जा रहा है की , ट्राफिक पुलिस को धमकी देने वाले का पता लगा है जो की कर्नाटक का है l उसका नाम विक्रम बताया जा रहा है और वो तकरीबन 35 साल का है l मुंबई पुलिस के निशानदेही पर कर्नाटक पुलिस ने विक्रम को हिरासत में लिया l मुंबई पुलिस की टीम कर्नाटक से विक्रम को हिरासत में लेकर कल मुंबई पहुंचेगी l विक्रम ने धमकी क्यों दी और क्या उसका संबंध किसी गैंग से है, इसकी जांच मुंबई पुलिस करेगी l

बताया जा रहा है सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी, इसमें धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है l पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है. पुलिस ने आगे बताया, ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है. धमकी में कहा गया कि ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए l ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है l

यह भी पढ़ें :   पंचायत 3’ में हाई-इमोशन, दबंगई के साथ कॉमेडी का तड़का

वहीँ खबर ये भी है की अक्टूबर के महीने मे सलमान खान को ऐसी ही धमकी मिली थी l जिसकी जांच के बाद पुलिस ने जमशेदपुर से 24 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जानकारी में बताया था कि धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है वहीँ अपने काम के प्रति सलमान खान फ्हिर भी एक्टिव नज़र आ रहे हैं लगातार मिल रही धमकियों के बाद भी सलमान खान ने अपने काम को कंटिन्यू रखा है l वो हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इसी बीच वो बिग बॉस सीजन 18 को भी होस्ट कर रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में अक्सर वो कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखते हैं. धमकियों के इन सिलसिलों के बावजूद सलमान का अपने काम पर डटे हना फैंस को खूब इम्प्रेस कर रहा है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top