यूपी उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा के लिए मैदान छोड़ दिया l सवाल ये उठता है की आखिर कांग्रेश ने सपा के लिए क्यूँ छोड़ दिया मैदान l वही कहा ये भी जा रहा की , हरियाणा से हरने के बाद क्या कांग्रेश को सबक मिल गया है l दरसल … उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं l इन सीटों को लेकर विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन में खींचतान चल रही थी l कांग्रेस ने पांच सीटों पर दावेदारी की थी, वहीं सपा ने उसे दो सीटें ही ऑफर की थीं l गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस इन दो सीटों पर चुनाव लड़ने से इनकार कर सकती है और ऐसा ही हुआ l
वहीँ सपा प्रमुख ने खुद एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी कि सभी नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर लड़ेंगे l सवाल है , कि यूपी उपचुनाव में पांच सीटों की डिमांड पर अड़ी रही कांग्रेस ने अंतिम क्षणों में अखिलेश को फ्री हैंड देने का फैसला क्यों किया? इसके पीछे वजह हरियाणा की हार का सबक ही है या कुछ और भी है l हालिया आम चुनाव में सपा ने जहां 63 सीटों पर चुनाव लड़ा और इनमें से आधे से अधिक 37 पर जीत हासिल की थी l वहीं, कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन इनमें से एक तिहाई सीटें ही जीत सकी थी l कांग्रेस नेतृत्व ने सत्ताधारी और विपक्षी, दोनों ही गठबंधनों के लिए नाक का सवाल बन चुके उपचुनावों में किसी तरह की जिद पकड़ने की जगह सपा को समर्थन का फैसला लिया है तो हो सकता है कि उसके पीछे यह भी एक वजह हो l