India Junction News

सीएम योगी की तारीफ में बदले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के सुर…

India Junction News Bureau

Author

Published: August 20, 2024 8:19 pm

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बोल अब बदले बदले नज़र आ रहे है कभी सरकार से बड़ा संगठन जैसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद योगी आदित्य नाथ पर कटाक्ष करने से नहीं चुकते थे.. वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद अब अचानक योगी की तारीफ क्यों करने लगे ? बीते कुछ महीनो से डिप्टी सीएम और योगी के बीच अनबन और मन मुटाव की खबरे अखबारों और सोसल मिडिया मे सुर्खियाँ बन रही थी जिसके चलते दोनो के बीच काफी दूरियां बढ़ गई थी,, लगातार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद दिल्ली के चक्कर लगा रहे थे..

 अब अचानक ऐसा क्या हो गया की केशव प्रसाद ये बोलने लगे की योगी जैसा मुख्यमंत्री कोई नहीं.. आखिर क्यों बदल गए केशव प्रसाद के शुर..दरसल  मिर्जापुर मे केशव प्रसाद मोर्य एक सभा मे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर करते हुए बोले की पूरी दुनिया मे प्रधान मंत्री मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री नहीं और पुरे भारत मे योगी आदित्य जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं.. संबोधन के दौरान बैठे कार्यकर्ताओं ने ये सोंचा भी नहीं होगा की अचानक केशव प्रसाद योगी की तारीफ़ क्यों कर रहे है इस तारीफ की अपेक्षा शायद ही किसी ने की हो…

इसके पीछे की असली वजह क्या है तो आप इसे ऐसे समझिये यूपी की 10 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होने है.. केशव के इस बयान के पीछे की राजनीती पर अगर हम नजर डाले तो बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने योगी और केशव के बीच चल रहे विवाद और मतभेद को ख़त्म करने की सलाह दी..जिसके बाद ये सन्देश भेजा गया की कही ऐसा न हो केशव और योगी के बीच चल रहे विवाद को विपक्षी चुनाव के दौरान मुद्दा बनाकर कार्यकर्ताओं को भटकाने मे सफल न हो जाए केशव मौर्या और योगी आदित्यनाथ के बीच चल रहे मतभेद की बाते पार्टी पर भारी न पड़ जाए। इसीलिए केशव प्रसाद को ये सन्देश भेजा गया…

 इस वजह से केशव प्रसाद अपने संबोधन मे योगी आदित्य नाथ की तारीफ करते नज़र आ रहे है.. केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कह रहे हैं की, देश भर में भाजपा की सरकार है और राज्य में भी आप सभी ये जानते है की हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा कार्य कर रहीं हैं केशव मौर्य ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा,,,,,,  दुनिया में पीएम मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री हैं क्या

यह भी पढ़ें :   माया ने किया वार,इंडिया और एनडीए इस मंडल में,गए माया से हार !

 ,,,,यूपी मे लोकसभा के चुनाव 2024 मे बीजेपी 2014 और 2019 जैसा करिश्मा नहीं दिखा पाई और आधी सीटो पर सिमट कर रह गई.. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बीजेपी संगठन और सरकार के बीच मतभेद पैदा हो गया.. कार्यकारिणी बैठक मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने केशव प्रसाद मोर्य ने कहा था की संघठन सरकार से बड़ा होता है जिसके बाद ये अनुमान लगाया गया की केशव के निशाने पर योगी आदित्य नाथ है..साथ हीं मंत्रियो और विधायको ने भी कहा की सरकार मे उनकी सुनी नहीं जाती.. जिस कारण उनमे नाराजगी है..लेकिन अब केशव पार्टी और संगठन की सलाह को मानते हुए  योगी आदित्य नाथ की तारीफ करते दिख रहे है इसका सबसे बड़ा कारण यूपी मे होने वाले उपचुनाव को माना जा रह है.. ये भी माना जा रहा योगी और केशव के बीच अब सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है..

जैसा की हम सब जानते हैं लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 2014 और 2019 के मुकाबले उत्तर प्रदेश में आधी सीटों में ही रह गई थी जिसके बाद हार की ज़िम्मेदारी को मानते हुए राज्य के भाजपा सरकार और पार्टी के संगठन के बीच  जीत ठनी  थी। लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकर्णी की बैठक  में केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कहा था की संघठन सरकार से बड़ा है

जिससे ये माना गया था की निशाना एक तरफ से सीएम योगी पर है ।जिसके बाद बीजेपी विधाक्ओं और मंत्रियों ने शिकायत करते हुए कहा की सरकार के स्तर पर उपेक्षा हो रही है जिसके कारण उनमें नाराजगी है।।

और अब अपनी पार्टी अपने संगठन की सलाह को मानते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की जिससे अब ये अंदाजा लगाया जा सकता है की दोनो के बीच चल मतभेद खत्म हो रही है

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top