India Junction News

आ गई डीएनए रिपोर्ट l अब सपा का बीजेपी करेगी,यह हाल

India Junction News Bureau

Author

Published: October 1, 2024 2:45 pm

लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या की सीट भले ही अखिलेश यादव के खेमे में आ गई हो,लेकिन कहीं ना कहीं नाबालिग से दुराचार मामले में अखिलेश की समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल हुई थी l वजह थी इस रेप कांड में सांसद अयोध्या प्रसाद के करीबी मोईद खान का नाम आना l लेकिन एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव से पहले एक रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी को मजबूती दे दी है और अब यही मुद्दा बढ़-चढ़कर विधानसभा उपचुनाव में देखने को भी मिलेगा l आखिर क्या है वह मुद्दा और किस रिपोर्ट के बाद अब सपा की मुश्किलें थोड़ी कम हो सकती है,तो वहीं कौन से ऐसे सबूत हैं जिससे अभी भी बीजेपी के हाथ एक हथियार लगा हुआ है l दरअसल,उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले में कथित सपा नेता मोईद खान के ड्राइवर राजू खान का डीएनए रिपोर्ट पीड़िता से मैच हो गया है l हालांकि, मोईद खान की रिपोर्ट नेगेटिव आई है l योगी सरकार ने कोर्ट में यह जानकारी दी है l डीएनए रिपोर्ट के सामने आने के बाद,राजू खान के साथ-साथ सपा नेता मोईद खान की भी मुश्किलें बढ़ेंगी l नाबालिग के साथ रेप के आरोप में दोनों के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है l


किसी एक आरोपी का दोष सिद्ध होने पर दोनों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी l बता दें कि नाबालिग पीड़िता ने अपने बयान में बार-बार कहा है,कि वारदात में ड्राइवर राजू खान के साथ मोईद खान भी शामिल था l मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि,नबालिग बच्ची खेत में काम कर रही थी,तभी बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसे मिला। वह बच्ची को लेकर बेकरी के मालिक और सपा नेता मोईद खान के पास गया था l दोनों ने बच्ची के साथ रेप किया l राजू खान ने इसका वीडियो भी बनाया था l बाद में वीडियो के आधार पर बार-बार पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया और उसके साथ संबंध बनाए गए l मामले का खुलासा तब हुआ,जब पीड़िता प्रेगनेंट हो गई। हालांकि, कोर्ट से अनुमति लेकर बच्ची का अबॉर्शन करा दिया गया है l शिकायत के बाद रेप के आरोप में मोईद खान और राजू खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया l दोनों को जेल भेजा गया और उनकी संपत्तियों को अवैध बताकर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलाया l

यह भी पढ़ें :   लखनऊ में रिटायर्ड IAS के घर सुबह-सुबह लूट, विरोध करने पर पत्नी की हत्या

मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है l मोईद खान ने बार-बार रेप करने से इनकार किया है l ऐसे में जांच के लिए डीएनए टेस्टिंग की गई, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया गया है l रिपोर्ट में साफ किया गया है कि राजू खान ने पीड़िता के साथ रेप किया था l महाधिवक्ता विनोद शाही ने कोर्ट में बताया कि राजू खान का डीएनए मैच हो गया है l हालांकि, मोईद खान का डीएनए मैच नहीं है l इस मामले में जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी को अपनी सफाई का मौका मिल गया है और मोईद का डीएनए नेगेटिव आने से सांसद की छवि को इतना खतरा नहीं होगा,लेकिन इस षड्यंत्र में शामिल होने की वजह से राह भी इतनी आसान न होगी l मतलब यह कि,मोईद की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी हो सकता है,कि वह झूठ बोल रहा हो,कि उसने रेप नहीं किया है l हालांकि,मामले की जांच की जा रही है और यह मुद्दा अभी भी विधानसभा उपचुनाव में जमकर उठने की उम्मीद है जिसको हवा देने के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस रखी है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top