India Junction News

विधानसभा उपचुनाव में भी,कहीं लोकसभा जैसा हाल ना हो जाए,बीजेपी का !

India Junction News Bureau

Author

Published: September 26, 2024 2:48 pm

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के अंदर बीजेपी 33 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी l तमाम तरह के बवाल उठे l कार्य समिति की बैठक से लेकर,अभी कुछ दिनों पहले तक,दोनों डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच का विवाद भी सामने आया l इन सब की वजह थी उत्तर प्रदेश में प्रत्याशित रिजल्ट का न मिलना l उसके तुरंत बाद,अब विधानसभा के उपचुनाव 10 सीटों पर होने हैं l ऐसे में,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का लिटमस टेस्ट भी होना है,लेकिन इसी लिटमस टेस्ट में ऐसे तमाम पॉइंट्स भी हैं,जिसको लेकर योगी सरकार हैरान और परेशान सी नजर आ रही है l कुछ ऐसे मुद्दे हैं,जो इस विधानसभा उपचुनाव में योगी सरकार को सता रहे हैं l आखिर योगी सरकार उपचुनाव में क्यों घबरा रही है और कौन से मुद्दों को विपक्ष के नेता जनता के बीच में हवा देते दिख रहे हैं ? दरअसल यूपी उपचुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुटे हुए हैं l यूपी की योगी सरकार उपचुनाव से पहले परेशान दिखाई दे रही है और उसे लोकसभा चुनाव जैसे रिजल्ट का डर सता रहा है l खुद सीएम योगी जिन सीटों पर उपचुनाव होना है,वहां का दौरा कर रहे हैं l इतना ही नहीं सीएम योगी के कुछ बयान और फैसले भी ऐसे हैं,जो यूपी उपचुनाव में प्रभाव डाल सकते हैं l

इसी बीच सीएम योगी ने रेस्टोरेंट और ढाबे पर नेम प्लेट मामले को फिर से हवा दे दी है l सीएम योगी ने हाल ही एक मीटिंग में साफ कह दिया है,कि राज्‍य भर में खाने-पीने का सामान बेचने वाली जगहों पर संचालकों, मालिकों और मैनेजर्स का नाम-पता डिस्‍प्‍ले किया जाए l मतलब साफ है,कि यूपी में होटल और ढाबों पर नेम प्लेट जरूरी है l वहीं सीएम योगी ने साफ कर दिया है,कि अगर ये नियम लागू करने के लिए,हमें अधिनियम में बदलाव करना पड़े तो वह भी करेंगे l कावड़ यात्रा के दौरान भी योगी के इसी तरह के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाकर,योगी सरकार को झटका दिया था l इसके अलावा सीएम योगी ने अपनी कई सभाओं में “आपस में बंटे तो कटे” वाला बयान भी दिया है l सीएम योगी का यह बयान काफी चर्चा में रहा है l सीएम योगी का यह बयान जाति कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है l

यह भी पढ़ें :   अभय और धनंजय की दुश्मनी,कहीं इस इलेक्शन में करा ना दे.....

वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले कई सालों में हुए एनकाउंटरों का जिक्र भी हर नेता करता है l यूपी के एनकाउंटर को लेकर,मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है,कि साल 2017 से लेकर 2023 के अंदर प्रदेश में कुल 183 अपराधी मारे गए हैं l वहीं यूपी एसटीएफ ने मई 2023 से 5 सितंबर 2024 तक मुठभेड़ में कुल 9 अपराधियों को मार गिराया l अब यूपी एसटीएफ ने 23 सितंबर को सुल्तानपुर लूट के आरोपी अनुज प्रताप सिंह का भी एनकाउंटर किया है l यूपी में हुए एनकाउंटर पर योगी सरकार से विपक्ष भी सवाल पूछ रहा है, हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है,कि प्रदेश में जितने भी एनकाउंटर हुए हैं l सभी बड़े अपराधी थे l जाहिर तौर पर योगी के एक के बाद एक फैसलो के विरोध में,जहां एक तरफ विपक्ष अपनी आवाज बुलंद करते हुए जनता को योगी के फैसलों की जानकारी दे रहा है l तो वही आईकॉनिक बुलडोजर के मामले में,भी सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकार लगाई थी l अभी कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो कहीं सरकार के लिएविधानसभा उपचुनाव में गले की फांस ना बन जाए l यह डर बीजेपी को अंदर ही अंदर हैरान और परेशान भी कर रहा है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top